ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को चाकुओं से गोदा, घटना CCTV में कैद

जिस वक्त आरोपी युवक ने हमला किया उस वक्त नाबालिग अपनी दो साथियों के साथ स्कूल से वापस लौट रही थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) में स्कूल से लौट रही आठवीं कक्षा की एक छात्रा पर एक युवक ने कई बार चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव की बताई जा रही है.

जिस वक्त आरोपी युवक ने हमला किया उस वक्त नाबालिग अपनी दो साथियों के साथ स्कूल से वापस लौट रही थी. हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठा था. यह पूरी घटना सीसीटवी में कैद हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घायल छात्रा का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चाकू से लगातार हमला करने के बाद आरोपी युवक छात्रा को मृतक समझकर सड़क पर ही छोड़ गए. सीसीटीवी में देखा गया कि घायल की मदद के लिए वहां से गुजर रहे कुछ लोग आगे आए. जानकारी के अनुसार कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने पहुंच कर घायल छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार ने छात्रा की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट में रेफर कर दिया. डॉक्टर के मुताबिक छात्रा को हेड इंज्यूरी का केस है. चाकू का गहरा जख्म है. इसलिए मेडिकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट के लिए रेफर किया गया है.

इस मामले में अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया. पुलिस वारदात को अंजाम देनेवाले युवक की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

घटना का कारण बताया जा रहा है की मकतब में पढ़ने गयीं छात्राओं के साथ इन युवकों ने छेड़खानी की थी जिसकी शिकायत इन छात्राओं ने शिक्षकों से कर दी थी. जिससे नाराज होकर युवक ने नाबालिग छात्रा के ऊपर हमला दिया. जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, तनाव को देखते हुए पुलिस ने गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी है.

इनपुट- राजन कुमार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×