ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के खगड़िया में तीन ब्लास्ट, 14 लोग जख्मी

"कूड़ा बीनने वाले बच्चे घर पर विस्फोटक पदार्थ लेकर आ गए थे. यह विस्फोट घर के अंदर और बाहर हुआ है."

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र में बखरी बस पड़ाव के निकट गुरुवार, 24 फरवरी को बम विस्फोट होने की सूचना मिली. जिले के एसपी अमितेश कुार ने बताया कि कुल तीन धमाके हुए हैं जिसमें 14 लोग घायल हुए हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मौके पर पहुंचे डीएम डॉ आलोक रंजन घोष ने बताया कि "नगर सुरक्षा तटबंध बखरी बस पड़ाव के निकट आज शाम अचानक विस्फोट हो गया. घायलों में से दो युवकों की स्थिति काफी गंभीर है."

उन्होंने आगे बताया कि कूड़ा बीनने वाले बच्चे घर पर विस्फोटक पदार्थ लेकर आ गए थे. यह विस्फोट घर के अंदर और बाहर हुआ है जिसके बाद उस इलाके को खाली करवाया गया.

इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची जिसने घायलों को खगड़िया सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है. फिलहाल इस विस्फोट कारण सामने नहीं आया है. मीडिया में छप रही खबरों के मुताबिक घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और फोरेनसिक साइंस लैब की टीम भी भागलपुर के लिए निकल चुकी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×