ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में अब होगा शराबबंदी का सर्वे, नीतीश कुमार बोले-"एक-एक घर जाकर पूछिए"

Bihar Liquor Prohibition Survey: बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) में जातीय सर्वे के बाद अब नीतीश सरकार राज्य में शराबबंदी का सर्वे कराएगी. इसके लिए नीतीश सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि सर्वे के लिए शराबबंदी के सामाजिक-आर्थिक प्रभाव की भी जानकारी हासिल की जाएगी. साथ ही शहर और ग्रामीण इलाकों के साथ परिवार और समाज पर इसका कैसा असर रहा, इसकी रिपोर्ट भी तैयार कराई जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक-एक घर का सर्वे कराएगी सरकार

पटना में "नशा मुक्ति दिवस" के मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि शराबबंदी लागू होने के बाद से कितने लोगों ने शराब छोड़ी और कितने लोग शराबबंदी के पक्ष और विपक्ष में हैं, इसका पता चलेगा. इस सर्वे के लिए जो खर्चा आएगा, वो राज्य सरकार देगी. नीतीश ने एक-एक घर का सर्वे करने का आदेश दिया.

Bihar Liquor Prohibition Survey: बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है.

नशा मुक्ति दिवस के मौके पर बोलते हुए सीएम नीतीश

(फोटो: IPRD बिहार/X)

"सजा के बावजूद कोई कैसे शराब लेकर आ रहा?"

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "हर दिन पुलिस अधिकारी हमको रिपोर्ट देते हैं लेकिन हमको समझ में नहीं आता है कि कैसे कोई बाहर से शराब लेकर चला आता है. इसको लेकर अलर्ट रहिए."

Bihar Liquor Prohibition Survey: बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है.

नीतीश कुमार ने शराबबंदी सर्वे कराने की बात कही.

(फोटो: IPRD बिहार/X)

"कोई दारू लेकर कैसे चलता है. बिहार में कई लोगों को 5-5 साल की सजा हो गई है. हम बार-बार कहते हैं कि आपको अलर्ट रहना चाहिए."
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

उन्होंने आगे कहा, "पिछली बार जब हमने आपको सर्वेक्षण करने के लिए कहा तो आप लोग सीमित क्षेत्र को देखकर बोल देते हैं. लेकिन जैसे हमने जातीय आधारित सर्वे करवाया है वैसे ही ये सर्वे होना चाहिए और देखिए कैसे क्या हो रहा है. हम चाहते हैं कि आप एक-एक घर में जाकर के जरा शराबबंदी के बारे में पूछिए."

बता दें कि अप्रैल 2016 से बिहार में शराबबंदी लागू है. नशा मुक्ति दिवस पर नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार अब तक तीन बार सर्वे करा चुकी है.
Bihar Liquor Prohibition Survey: बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है.

बिहार में जातीगत गणना की तरह होगा शराबबंदी का सर्वे- नीतीश

(फोटो: IPRD बिहार/X)

इसी साल फरवरी में जारी रिपोर्ट में राज्य की 99 प्रतिशत महिलाओं ने शराबबंदी का समर्थन किया था. वहीं, 92 प्रतिशत पुरुष आबादी भी शराबबंदी के पक्ष में थी. सर्वे रिपोर्ट में बताया गया था कि करीब 96 प्रतिशत लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया है.

2022 में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने एएन सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान के शोध पदाधिकारियों के सहयोग से चार हजार लोगों पर सैंपल सर्वे तैयार किया था.

(इनपुट-महीप राज)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×