बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर में गुरुवार, 14 सितंबर को बड़ा नाव हादसा हुआ है. यहां स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूब गई है. जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त नाव पर 30 से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है. घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास की है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
15 बच्चों को बचाया गया, कई अभी लापता
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह नाव पर सवार होकर करीब 30 से अधिक बच्चे स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास बच्चों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में डूब गई. इस घटना के बाद नाव सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई. नाव पर सवार 18 बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 14 बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
एक स्थानीय व्यक्ति ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि करीब 10 बजे गांव के बच्चे हर रोज की तरह नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. नाव पर कुछ महिलाएं भी सवार थीं. अचानक नाव की रस्सी टूट जाने की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव नदी में पलट गई.
सीएम ने हादसे पर जताया दुख
इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, "मैंने डीएम को कह दिया है. वो मामले को देख रहे हैं. इस घटना के जो भी पीड़ित हैं, उनकी मदद की जाएगी."
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार SKMCH में नवनिर्मित पीकू वार्ड का उद्घाटन करने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे थे.
DSP सहरियार अख्तर ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मधुरपट्टी घाट के पास यह नाव हादसा हुआ है. नाव की क्षमता से अधिक संख्या में बच्चे और महिलाएं इसपर सवार थे. 18 बच्चों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि नाव पर कितने बच्चे सवार थे.
(इनपुट: महीप राज)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)