ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं करेंगे पुलिसकर्मी

आदेश के मुताबिक, मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए सजग नहीं रहते पुलिसकर्मी

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के दौरान अपना मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे. बिहार पुलिस महानिदेषक एस के सिंघल ने इसके लिए बजाब्ता एक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक पुलिस अधिकारी और जवान को ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है. आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि आदेश नहीं मानने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल कर रहे जवान

इस आदेष के बाद बिहार पुलिसकर्मियों को काम के दौरान अब मोबाइल फोन से दूरी बनाकर रखनी होगी. बिहार के पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विधि व्यवस्था बनाए रखने, बीआईपी सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, चैक चैराहों पर बनाए गए पोस्टों पर पुलिस अधिकारियों और कर्मियों द्वारा ड्यूटी की जाती है. ऐसे में उन्हें सजग रहना पड़ता है.

ऐसे कई मामले प्रकाश में आए हैं कि कर्तव्य पालन के दौरान पुलिसकर्मी अनावश्यक रूप से मोबाइल का उपयोग एवं सोशल मीडिया से जुड़कर अपने व्यक्तिगत मनोरंजन में लग जाते हैं, जिससे उनकी कार्यक्षमता और दक्षता प्रभावित होती है. इस प्रकार का कार्य अनुशासनहीनता भी है.
0

राज्य पुलिस की छवि पर पड़ता है असर

उन्होंने आदेश में कहा है कि ऐसा करने से उनकी छवि भी धूमिल होती है तथा राज्य पुलिस की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आदेश में कहा गया है कि ऐसा करना अनुशासनहीनता माना जाएगा और कर्तव्य के दौरान (विषेश परिस्थिति को छोड़कर) इस आदेष का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा सकती है.

इस आदेश की कॉपी पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी प्रभाग के प्रभारी के साथ रेंज आईजी-डीआईजी, एसएसपी, एसपी और कमांडेंट को भेजी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×