ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: लालू यादव के रिश्तेदार पर सरकारी कर्मचारी को पीटने का आरोप, क्या बोले तेजस्वी?

Bihar: मारपीट की घटना को लेकर बीजेपी नेताओं ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

Published
राज्य
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में मंगलवार, 16 जनवरी की देर रात उप नगर आयुक्त अरविंद कुमार सिंह पर नशे में धुत कुछ लोगों के द्वारा हमले की बात सामने आई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव के भतीजे के बेटे तनुज और नयन पर बंदूक की नोक पर उप नगर आयुक्त के साथ मारपीट का आरोप लगा है. गंभीर रूप से जख्मी को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक पटना में आरोपियों ने उप नगर आयुक्त अरविंद कुमार की पहले गाड़ी रुकवाई और फिर कार से उतरने को कहा. उनके उतरते ही आरोपियों ने अरविंद कुमार को मारना शुरू कर दिया. मारपीट करने का आरोप कथित तौर पर तनुज यादव और लालू यादव पर लगा है, जो लालू यादव के भतीजे के बेटे हैं. नागेंद्र यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के भतीजे हैं. आरोपियों पर यह भी आरोप लगा है कि पीड़ित व्यक्ति को धमकी भी दी कि "जो करना है कर लो."

थाने में लिखित शिकायत

मारपीट की घटना होने के बाद पीड़ित के भाई विजय सिंह ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी है. कथित तौर पर घटना के वक्त गाड़ी में अरविंद कुमार के भाई विजय सिंह भी मौजूद थे.

  • 01/02
  • 02/02

विजय ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड में गाड़ी रोकने वाले युवक नशे में धुत्त थे. जैसे ही उनसे बात करने के लिए अरविंद नीचे उतरे, बदमाशों ने रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया.

0

विजय के मुताबिक, "हमला करने वालों में से एक अपना नाम तनुज यादव बता रहा था. इस दौरान वो बार-बार कह रहा था, मेरा नाम तनुज यादव है, मैं नागेंद्र यादव का बेटा हूं, लालू यादव मेरे बाबा हैं. तुमको जो करना है कर लेना. विजय ने बताया कि तनुज यादव और उसके साथी ने लूट की भी कोशिश की है."

विजय ने बताया कि वह गोपालगंज का रहने वाले हैं और गोला रोड से बोरिंग रोड की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनके भाई पर हमला हो गया. अरविंद कुमार सिंह गया के डोभी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

घटना के संबंध में दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया की मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे रूपसपुर थाना को खबर मिली कि थाना क्षेत्र के गोला रोड में दो गुटों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम के साथ ही रूपसपुर थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंची.

Bihar: मारपीट की घटना को लेकर बीजेपी नेताओं ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज

(फोटो- क्विंट हिंदी)

मौके पर पाया गया कि दो गुटों के बीच मारपीट हो रही थी, इसी बीच एक राहगीर दोनों गुटों के बीच बचाव करने लगा. बीच बचाव में उनके साथ मारपीट कर दी गई, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायल व्यक्ति की पहचान अरविंद कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो कि गया जिले के डोभी में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.
दानापुर एएसपी अभिनव धीमान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एएसपी ने बताया कि घायल का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा था, उनके दाहिने आंख में गंभीर चोटे आई है. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली AIIMS रेफर कर दिया गया है. इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही.

मामले पर राजनीति शुरू, BJP आक्रामक

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार फिर से आरजेडी और लालू प्रसाद यादव संपोषित माफियाओं और गुंडो की चपेट में आ गया है. फिर से जंगलराज वापस आ गया है. राजधानी पटना में ही एक सरकारी अधिकारी पर आरजेडी के गुंडे और माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है. सरकारी अधिकारी अरविंद कुमार सिंह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं.

Bihar: मारपीट की घटना को लेकर बीजेपी नेताओं ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण

(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

घटना को हुए कई घंटे गुजर गए और आरोपियों पर अभी तक कोई कार्रवाही नहीं हुई है क्यों आरोपी नयन और तनुज यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नजदीकी रिश्तेदार बताए जाते हैं.
कुंतल कृष्ण, बीजेपी प्रवक्ता

उन्होंने आगे नीतीश कुमार की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आप तो बिहार के मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री भी हैं. अब कहां गई आपकी जीरो टॉलरेंस की नीति? क्या ये दोनों आरोपी इसलिए घूम रहे हैं कि वो आरजेडी सुप्रीमो के नजदीकी रिश्तेदार हैं? या आपकी सरकार ने आरजेडी के गुंडों के आगे घुटने टेक दिए हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह पूरी तरह से गुंडागर्दी है और पूरी सरकार अपराधी चला रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार अब सीधे अधिकारियों पर हमला कर रहा है. लालू यादव का पोता अधिकारियों को सामने से पीटेगा, जो यह देश दर्शाता है कि जंगल राज वापस आ चुका है.

JDU ने घटना पर क्या कहा?

बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता मदन साहनी ने कहा घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नगर विकास विभाग के अधिकारी के साथ मार-पीट की घटना को प्रशासन देख रहा है, किसका कौन रिश्तेदार है और किन लोगो की स्नलिप्तता है. इस मामले पर पुलिस काम करेगी, आरोपी कोई भी हो, पुलिस छोड़ने वाली नहीं है.

Bihar: मारपीट की घटना को लेकर बीजेपी नेताओं ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता मदन साहनी

(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

"कोई बख्शा नहीं जाएगा"

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे घटना के बारे में पता चला, तो मैंने खुद एसएसपी को फोन करके कहा कि मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जो भी दोषी हैं उनको सजा मिलनी चाहिए.

Bihar: मारपीट की घटना को लेकर बीजेपी नेताओं ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

मीडिया से बात करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई भी बख्शा नहीं जाएगा, वो हमारे परिवार का हो या रिश्तेदार हो. मामले में जांच होगी, जो भी दोषी पाया जाएगा उसको सजा होगी.

(इनपुट- महीप राज)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×