ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: वैक्सीनेशन लिस्ट में PM मोदी,राहुल गांधी से लेकर प्रियंका चोपड़ा जैसे नाम

वैक्सीनेशन के ऑनलाइन पोर्टल में डाले गए कई नेताओं और बॉलीवुड सितारों के नाम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) में वैक्सीनेशन को लेकर एक गजब मामला सामने आया है. अरवल जिले के करपी स्वास्थ्य केंद्र की मानें तो उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन तक को वैक्सीन लगा दी है. इतना ही नहीं इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है. इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जमकर फजीहत हो रही है और जांच की बात कही जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोर्टल पर अपलोड किए फर्जी नाम

दरअसल वैक्सीन लगाने के बाद उसकी एंट्री की जाती है और उसे वैक्सीनेशन पोर्टल पर अपलोड करना होता है. बिहार के अरवल में स्थित स्वास्थ्य केंद्र से भी यही किया गया. लेकिन इसमें फर्जी नामों को पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया. जिसमें राजनेता से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स के नाम शामिल हैं.

वैक्सीनेशन की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, सोनिया गांधी जैसे कई राजनीति से जुड़े लोगों के नाम दर्ज हैं. वहीं फिल्म कलाकारों प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे लोगों के नाम भी शामिल हैं. वैक्सीनेशन और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच के नाम पर फर्जी तरीके से दर्जनों लोगों का नाम फर्जी तरीके से डाटा एंट्री किया गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामले से कन्नी काटते नजर आ रहे हैं.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि, ये मामला जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के ध्यान में आया, वैसे ही कार्रवाई की गई. डाटा एंट्री ऑपरेटर को बाहर किया गया. अन्य अस्पतालों की डाटा एंट्री की भी जांच करने के लिए कहा गया है. ये तकनीकी चीजें हैं, इसमें गलती नहीं होनी चाहिए. गलती करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही है.

(इनपुट - महिप राज)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×