ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिजनौर:उद्घाटन करने को नारियल मारा तो टूट गयी सवा करोड़ की सड़क, नारियल सुरक्षित

उत्तर प्रदेश: सड़क का उद्घाटन करने पहुंची विधायक सूची मौसम चौधरी धरने पर बैठ गईं और प्रशासन को जांच के आदेश दिए

Updated
राज्य
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

जहां एक तरफ उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री चुनाव (Election) के पहले अपने कार्यकाल में विकास के कसीदे पढ़ रहे हैं वहीं एक अदने नारियल ने भ्रष्टाचार पर लगाम के दावों पर सवाल उठा दिया है. यूपी के बिजनौर (Bijnor) में एक नवनिर्मित सड़क के उद्घाटन के दौरान नारियल तोड़ने पर खुद सड़क ही टूट गई लेकिन नारियल नहीं टूटा. इसके बाद सड़क का उद्घाटन करने पहुंची विधायक सूची मौसम चौधरी धरने पर बैठ गईं और प्रशासन को जांच के आदेश दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले में सिंचाई विभाग ने हल्दौर के पास बालकिशनपुर चौराहे के नजदीक से होकर गुजर रही नहर की पटरी पर एक सड़क बनवाई थी. गुरुवार, 2 दिसंबर को करीब तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क का उद्घाटन किया जाना तय हुआ. देर शाम शहर की विधायक सूची मौसम चौधरी नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन करने पहुंचीं. यहां उन्होंने जैसे ही नारियल सड़क पर मारा तो सड़क उस स्थान से टूट गई. लेकिन नारियल नहीं टूटा.

इस घटना ने जहां सड़क निर्माण पर सवाल उठा दिए वहीं नेताओं को हंसी का पात्र भी बना दिया. नई सड़क के इस तरह टूट जाने के बाद विधायक ने नाराजगी जताई और वहीं धरने पर बैठ गईं. उन्होंने प्रशासन से जांच कराने के लिए कहा.
0

विधायक ने प्रशासनिक अफसरों से सड़क के सैंपल लेने को कहा, ताकि उसकी जांच कराई जा सके. डीएम उमेश मिश्रा द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस सड़क की जांच कराई जा रही है. जानकारी के अनुसार इस नवनिर्मित सड़क पर करीब सवा करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×