मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 32 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बता दें कि बीजेपी के भीतर टिकटों को लेकर जबरदस्त जोर आजमाइश का दौर जारी है. बीजेपी में इसके पहले कई हिस्सों में बगावत के सुर सुने गए.
बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट
BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
पार्टी में फूट रहे बगावत के सुर
बीजेपी के तीन प्रमुख नेताओं -बाबू लाल गौर, सरताज सिंह और कृष्णा गौर- के तेवर आक्रामक हैं. तीनों ने इशारों-इशारों में चुनाव लड़ने की बात कही है, लेकिन कोई भी खुलकर यह नहीं कह रहा है कि वे क्या करेंगे.
बाबू लाल गौर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भोपाल में कहकर गए थे कि उन्हें एक बार और टिकट दिया जाएगा, लिहाजा उन्हें भरोसा है कि पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाएगी. वह निर्दलीय किसी भी सूरत में चुनाव नहीं लड़ेंगे.
इसी तरह सरताज सिंह को भी अगली लिस्ट का इंतजार है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री की बहू कृष्णा गौर का कहना है कि वह पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता हैं और उन्हें लिस्ट का इंतजार है. उन्हें भरोसा है कि पार्टी उनके साथ न्याय करेगी.
पहली लिस्ट में थे 177 नाम
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 177 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. पहली लिस्ट में तीन मंत्रियों के टिकट काट दिए गए थे. बीजेपी की ओर से जारी पहली लिस्ट में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में श्योपुर से दुर्गालाल विजय, विजयपुर से सीताराम आदिवासी, सबलगढ़ से सरला रावत, जौरा से सूबेदार सिह, सुमावली से अजब सिह कुशवाह, मुरैना से रुस्तम सिह, अटेर से अरविद सिह भदौरिया, लहार से रसाल सिह, गोहद (एससी) से लाल सिह आर्य, ग्वालियर ग्रामीण से भरत सिह कुशवाह, ग्वालियर से जयभान सिह पवैया, ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकारवार, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिह कुशवाह, सेंवढ़ा से राधेलाल बघेल, दतिया से नरोत्तम मिश्रा, करैरा (एससी) से राजकुमार खटीक, पोहरी से प्रहलाद भारती, शिवपुरी से यशोधरा राजे सिधिया, पिछोर से प्रीतम लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)