ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल: कोरोनावायरस से बचने के लिए BJP बांट रही ‘मोदी मास्क’ 

इस मास्क पर ‘सेव फ्रॉम कोरोना वायरस इनफेक्शन’ के साथ ही ‘मोदी जी’ भी लिखा है

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस के खौफ के बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी ने प्रचार का अनूठा तरीका निकाला है. इसके तहत बीजेपी राजधानी कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा हुआ मास्क बांट रही है. ये मास्क बीजेपी नेता और कार्यकर्ता बांट रहे हैं. प्रदेश बीजेपी के दफ्तर के बाहर कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये मास्क लोगों में बांटे जा रहे हैं. मास्क बांटने वाले लोग अपने हाथों से लोगों को मास्क पहना भी रहे हैं. इस मास्क पर 'सेव फ्रॉम कोरोना वायरस इनफेक्शन' के साथ ही 'मोदी जी' भी लिखा है. मास्क पर कमल का फूल भी बना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि मास्क की गुणवत्ता स्वीकृत मानदंडों के अनुकूल है या नहीं ये कहना मुश्किल है. इस मुद्दे पर प्रदेश बीजेपी नेतृत्व भी अधिकारिक रुप से बोलने से बच रहा है.

लेकिन ऑफ द रिकॉर्ड उनका कहना है कि इस तरह के मास्क बांटे जाने में कुछ भी गलत नहीं है. उनका कहना है कि, कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है उसकी रक्षा के लिए हम ये मास्क लोगों में बांट रहे हैं. प्रधानमंत्री जी ने जो प्रेरणा दी है उसी के आधार पर ये मास्क बांटे जा रहे हैं.
0

अब तक 29 मामले आए सामने

बता दें कि दुनिया भर के करीब 70 देशों में फैल चुके कोरोनावायरस ने अब भारतीय लोगों के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी हैं. भारत में अब तक 29 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बताया है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 29 मरीज पाए गए हैं. इनमें से केरल में शुरूआत में मिले तीन लोग अब ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, "17 लोगों का इटालियन ग्रुप है। इस ग्रुप में 1 भारतीय है, जो ड्राइवर है. बाकी आगरा और दूसरी जगहों के लोग है."

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के मुताबिक भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय विमान के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि, "दिल्ली के केस में हमें पता चला कि पीड़ित कम से कम 66 लोगों के संपर्क में आए थे. आगरा में उनके परिवार के 6 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×