दबंग-3 पर बवाल, हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति.
20 दिसंबर को सलमान खान की फिल्म दबंग-3 रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई है. ‘जनजागृति समिति’ नाम के एक हिंदूवादी संगठन ने सीबीएफसी से मांग की है कि वो फिल्म के सर्टिफिकेशन रोक दें.
‘जनजागृति समिति’ के मुताबिक फिल्म का गाना ‘हुड़ हुड़ दबंग’ हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रहा है, क्योंकि इस गाने में साधुओं को सलमान खान के साथ नाचता हुआ दिखाया गया है. इसके साथ ही ‘जनजागृति समिति’ को इस बात से भी आपत्ति है कि गाने में एक जगह सलमान को शिव, ब्रम्हा और विष्णू भगवान से आशिर्वाद मांगते भी दिखाया गया है.
विजय देवरकोंडा को नए घर में लग रहा है डर
फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से लाइमलाइट में तेलुगू स्टार विजय देवरकोंडा अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. विजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए घर में गृह प्रवेश की तस्वीर पोस्ट की. इस फोटो में विजय और उनके परिवारवाले पारंपरिक ड्रेस में नजर आ रहे हैं. विजय ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘मैंने इतना बड़ा घर खरीद लिया है. मुझे डर लगता है. अब मेरी मां हम सभी को सुरक्षित महसूस कराएंगी’.
चोट के बाद बैडमिंटन कोर्ट में परिणीति की वापसी
परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' का किरदार निभा रही हैं. गर्दन में चोट लगने की समस्या से जूझने के बाद परिणीति ने बैडमिंटन कोर्ट में फिर से अपनी वापसी की है.
“मैं अब पूरी तरह से फिट हूं और बैडमिंटन कोर्ट में कदम रखने और खेल को दोबारा से खेलने का अब और इंतजार नहीं कर सकती हूं. मैं ‘साइना’ के अपनी पूरी टीम को उनके सपोर्ट और अपनी मेडिकल टीम को मुझे जल्दी से ठीक करने और कोर्ट में वापस लाने के लिए धन्यवाद देती हूं.”परिणीति चोपड़ा
परिणीति फिल्म के एक ऐसे हिस्से को फिल्मा रही हैं जिसके लिए उन्हें 8 घंटे की समय सीमा तक इस खेल को खेलने की जरूरत होगी.
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं महिलाओं के लिए पति का समर्थन जरूरी: ताहिरा
राइटर-फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप का कहना है कि ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं महिलाओं के लिए पति और परिवार का साथ जरूरी है. ताहिरा हाल ही में 5 किलोमीटर की महिलाओं के मैराथॉन पिंकाथॉन रन में शामिल हुई थीं. ताहिरा के पति आयुष्मान खुराना स्ट्रगल के उस दौर में उनके साथ बने रहे और इस दौरान 2 साल उन्होंने ताहिरा के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा क्योंकि ताहिरा उस वक्त इलाज के दौर से गुजर रही थीं.
ताहिरा ने कहा, ‘‘अगर आपके पास आपके माता-पिता, पति, बच्चों, परिवार के बाकी लोगों और दोस्तों का सपोर्ट होता है, तब वह स्ट्रगल जैसा नहीं लगता. मेरा मानना है कि तब वह सफर आसान बन जाता है. हम सभी प्यार के भूखें हैं, तो कामना करती हूं कि हम सभी ढेर सारे प्यार से घिरे रहें.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)