दबंग 3 का गाना ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ रिलीज
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का आइटम सॉन्ग मुन्ना बदनाम हुआ रिलीज हो गया है. पहले ही दिन इस गाने को 30 लाख से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर सुना है. दबंग 3 के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इस फिल्म का पहला गाना 'यू करके' रिलीज हुआ था. सलमान ने गाने का ऑडियो शेयर किया है. दबंग सीरीज की पहली फिल्म में ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाना था जो कि सुपरहिट आइटम सॉन्ग था. उसी तर्ज पर दबंग 3 में ये गाना लिया गया है. ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ में बादशाह, कमाल खान और ममता शर्मा ने आवाज दी है और साजिद-वाजिद ने इसका म्यूजिक दिया है.
लाल सिंह चड्ढा के सेट से आमिर का सरदार वाला लुक लीक
आमिर खान अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म के सेट से आमिर की फोटो लीक हो गई है. इस फोटो में आमिर अपने किरदार में नजर आ रहे हैं, जो कि एक सरदार का है. आमिर खान ने दाढ़ी बढ़ाई हुई है पगड़ी पहनी हुई है. बता दें कि इससे पहले इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर रहीं करीना कपूर की भी फोटो लीक हो गई थी.
पति पत्नी और वो का पार्टी नंबर ‘धीमे धीमे’ हुआ रिलीज
कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की फिल्म पति पत्नी और वो का पहला गाना रिलीज हो गया है. ये गाना नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने गाया है और तनिश्क बागची ने इसे कंपोज किया है. इस गाने में कार्तिक आर्यन अनन्या और भूमि के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं.
साथ ही इस गाने में कार्तिक आर्यन के दो अवतार नजर आ रहे हैं पहले में वो क्लब में हैं और अनन्या उनके साथ वहीं दूसरे में वो थ्री पीस सूट पहने हुए हैं और उनकी पत्नी का किरदार कर रहीं भूमि ने साड़ी पहनी हुई है.
Ranveer’s Natraj Shot Recreation for ‘83’ Impresses Kapil Dev
रणवीर सिंह ने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म 83 द वर्ल्ड कप की एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में नजर आ रहे हैं. साथ ही वो कपिल देव का नटराज शॉट लगाते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो में रणवीर सिंह के बाल और उनकी मूंछे देखकर ऐसा लगता है कि वो बिल्कुल कपिल देव ही हैं.. रणवीर सिंह के इस फोटो को रिट्वीट करते हुए कपिल देव ने लिखा, ‘हैट्स ऑफ रणवीर’.
ट्रोलिंग पर बोलीं अदिती राव हैदिरी
बॉलीवुड के सितारे अकसर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के शिकार हो जाते हैं. कई सितारे ट्रोल को जवाब देते हैं तो कई ऐसे होते हैं जो उनकी तरफ ध्यान भी नहीं देते. हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक अदिति राव हैदरी ट्रोलर्स को दया की नजरों से देखती हैं. अदिति का मानना है कि ट्रोलर्स अपनी जिंदगी में जरूर मुसीबतों का सामना कर रहे होते हैं और यही वजह है कि इस तरह के काम से वे अपने गुस्से को किसी और पर निकालते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)