ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: उधमपुर में पुल गिरने से 62 से ज्यादा लोग घायल, बैसाखी मेले पर जुटी थी भीड़

Bridge collapse in Udhampur: जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने बताया कि पुल ओवरलोडिंग की वजह से ढह गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के उधमपुर जिले में शुक्रवार, 14 अप्रैल को एक फुटब्रिज गिरने से कई बच्चों समेत कुल 62 लोग घायल हो गए. उधमपुर की जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह घटना बैसाखी समारोह के दौरान चेनानी प्रखंड के बैन गांव के बेनी संगम में हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हादसे में 62 लोग घायल हुए थे जिसमें से 25 घायलों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. 5 लोग जिनकी हालत गंभीर थी, उनको GMC जम्मू रेफर किया गया है. हम घटना के कारणों की जांच करेंगे लेकिन अभी सभी घायलों का इलाज करना हमारी प्राथमिकता है.
कृतिका ज्योत्सना, DM, उधमपुर
अधिकारियों ने बताया कि जब पुल गिरा तो बड़ी संख्या में लोग उस पर मौजूद थे.

जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने बताया कि पुल ओवरलोडिंग की वजह से ढह गया. क्योंकि, दुर्घटना के समय बड़ी संख्या में लोग पुल पर मौजूद थे.

रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि घायलों को चेनानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, चेनानी ब्लॉक में पुल टूटने से हुए नुकसान को दिखाने वाले वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि, "दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मैं डीसी उधमपुर सुश्री कृतिका ज्योत्सना के संपर्क में हूं. मेरा कार्यालय स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है. हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है."

(इनपुट-PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×