फेमस फुटबॉल खिलाड़ी और हाम्रो सिक्किम पार्टी के फाउंडर और अध्यक्ष बाइचुंग भूटिया ने कहा कि वे नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB), 2019 से हताश हैं.
स्पोर्ट्स स्टार से राजनेता बने भूटिया ने कहा, "मैं सिक्किम के लोगों की तरफ से कह रहा हूं कि हम इस बिल से बहुत हताश हैं, क्योंकि इस बिल से सिक्किम को बाहर रखा गया है, जबकि पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों का लिखित में जिक्र किया गया है. हालांकि गृहमंत्री ने संसद में सिक्किम के बारे में कहा था, लेकिन बिल में लिखा नहीं गया है."
CAB पूरी तरह से अनुच्छेद 371 के खिलाफ है, जो सिक्किम के हित और लोगों के अधिकारों की रक्षा करता है. हम इससे काफी नाराज हैं.बाइचुंग भूटिया
बेरोजगारी आज सबसे बड़ी चुनौती:भूटिया
असम में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच भूटिया ने कहा, "हमारा भी वही मुद्दा है जो असम और पूर्वोत्तर के दूसरे राज्यों का है. सिक्किम में तो यह और ज्यादा बड़ा मुद्दा है. सिक्किम के मूल निवासियों को सिरे से गायब कर दिया गया है और उन पर लगातार खतरा बना हुआ है."
बेरोजगारी आज सबसे बड़ी चुनौती है, जिसका सामना आज सिक्किम कर रहा है. यह विधेयक सिक्किम के लोगों की भावनाओं के खिलाफ है.बाइचुंग भूटिया
CAB के खिलाफ विरोध
बता दें पूरा नॉर्थ-ईस्ट इस बिल के विरोध में उतर आया है. लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी बिल पास होने के बाद असम में हालात काफी गंभीर बन चुके हैं. यहां प्रदर्शन तेज हो चुका है. बंगाल में भी कई जगहों पर प्रदर्शन की खबरें हैं.
हालत इतने बिगड़ रहे हैं कि अब सेना को बुलाया जा रहा है. असम में कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग भी हुई है. इसके अलावा सभी पैसेंजर ट्रेन और उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं.
(सोर्स: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)