ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंडीगढ़: दक्षिण अफ्रीका से लौटी महिला पर होम क्वॉरन्टीन नियम तोड़ने पर केस दर्ज

महिला दक्षिण अफ्रीका से लौटी थी, जहां ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला रिपोर्ट किया गया था.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के नए वेरिएंट Omicron के सामने आने के बाद, राज्यों ने क्वॉरन्टीन नियन कड़े कर दिए हैं. चंडीगढ़ में होम क्वॉरन्टीन प्रोटोकॉल तोड़ने पर एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महिला दक्षिण अफ्रीका से लौटी थी, जहां ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला रिपोर्ट किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला 1 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटी थी. नियम के मुताबिक, उन्हें सात दिनों तक होम क्वॉरन्टीन में रहना था.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि महिला का कोविड टेस्ट नेगेटिव था. महिला ने होम क्वॉरन्टीन प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए 2 दिसंबर को चंडीगढ़ के हयात रीजेंसी होटल में चेक-इन किया. इसके बाद वो फिर होटल से निकली और देर रात लौटीं. वो अपने कुछ करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों से मिलने गई थीं. प्रोटोकॉल के मुताबिक, 8 दिसंबर को उनकी दोबारा सैंपलिंग होनी थी.

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा,

"हमने होटल हयात रीजेंसी के सभी कर्मचारियों की टेस्टिंग कराने का फैसला किया है. महिला के सभी कॉन्टैक्ट्स का पता लगाया जा रहा है. महिला को फिर से सख्त होम क्वॉरन्टीन में रखा गया है."
0

अधिकारी ने बताया कि महिला के होम क्वॉरन्टीन प्रोटोकॉल के उल्लंघन के बारे में तब पता चला, जब स्वास्थ्य कर्मियों में से एक ने उन्हें घर से गायब पाया. उन्होंने कहा, "हमने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. बाद में, हमने फेज-1 में होटल हयात रीजेंसी में उनका पता लगाया."

एसपी (सिटी) ने कहा कि होम क्वॉरन्टीन का उल्लंघन करने पर महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत महिला को गिरफ्तार किया जाएगा. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एसपी (सिटी) केतन बंसल ने कहा, "प्रशासन की एक टीम महिला की देखभाल कर रही है. हम क्वॉरन्टीन नियमों के बारे में स्पष्ट और सख्त हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट चिंता का विषय है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×