छत्तीसगढ (Chhattisgarh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर आदिवासी महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप लगाए हैं. राजधानी रायपुर में पुलिस ने पलाश चंदेल पर महिला के आरोपों के बाद एफआईआर दर्ज की है. मीडिया से बात करते हुए एसएचओ कविता धुर्वे ने कहा कि बीजेपी नेता नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर शादी का झांसा देकर एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है.
एसएचओ ने कहा कि महिला ने पुलिस से की अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसे गर्भवती होने के बाद जबरदस्ती गर्भपात भी करवाया.
अधिकारी ने कहा कि महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि पलाश पिछले कुछ सालों से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहा था. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने पलाश चंदेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 367(2)(एन) (एक ही महिला से बार-बार बलात्कार करना) और 313 (महिला की सहमति के बिना गर्भपात कराना) के तहत मामला दर्ज किया है. एसएचओ ने कहा कि केस डायरी जांजगीर-चांपा पुलिस को भेज दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित महिला अंबिकापुर की रहने वाली और वर्तमान में जांजगीर-चांपा जिले में बीते 12 वर्षों से व्यायाम शिक्षिका के रूप में कार्यरत है.
शादी का झांसा देकर करता था यौन शोषण
40 वर्षीय आदिवासी महिला ने आरोप लगाया है कि पलाश चंदेल 2019 से उसको लगातार शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करता आ रहा है. मामले पर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य गणेश सिंह ध्रुव ने कहा कि कल अनुसूचित जनजाति की एक महिला ने विपक्ष के नेता नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई है. हम मामले में अधिक ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं क्योंकि प्रकरण न्यायालयाधीन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)