ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़: रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट, 6 जवान घायल

एक स्पेशल ट्रेन सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवानों को लेकर जम्मू जा रही थी.

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आज सुबह हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के छह जवान घायल हो गए हैं. रेलवे और सीआरपीएफ के अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक स्पेशल ट्रेन सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवानों को लेकर जम्मू जा रही थी.

सुबह लगभग साढ़े छह बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में विस्फोट से अफरा-तफरी मच गयी. बताया गया है कि सीआरपीएफ के जवान डेटोनेटर और इग्नाइटर सेट एक बोगी से दूसरी बोगी में ले जा रहे थे, इसी दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विस्फोट की इस घटना में छह जवान घायल हो गये. घायलों में चवन, विकास, लक्ष्मण, रमेश लाल, रवींद्र कर, सुशील और दिनेश कुमार शामिल हैं इन सभी को इलाज के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घायलों में हवलदार विकास चौहान को सबसे ज्यादा चोटें आयी हैं. घटना की सूचना पाकर सीआरपीएफ और रेलवे के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डेटोनेटर में विस्फोट कैसे हुआ?

रेलवे के अफसरों के मुताबिक, घटना के एक घंटे बाद स्पेशल ट्रेन को जम्मू रवाना कर दिया गया है. रायपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन भी सामान्य रूप से हो रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×