छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शनिवार, 8 अप्रैल को ट्वीट करते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए एक विज्ञापन का जिक्र करते हुए भारत सरकार पर राज्य में कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हुए कामों का क्रेडिट लेने का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने कई निर्माण योजनाओं का भी जिक्र किया.
"खुश्बू आ नहीं सकती विज्ञापन के फूलों से"
सीएम भूपेश बघेल ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें तंज कसते हुए लिखा गया है कि "खुश्बू आ नहीं सकती विज्ञापन के फूलों से". उन्होंने इस वीडियो के जरिए कई ऐसे कार्यों और योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर क्रेडिट लेने का दावा किया है.
सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सच्चाई देखिए, जिस एयरपोर्ट का क्रेडिट लेने की कोशिश क्रेडिटजीवी लोग कर रहे हैं, उनसे मेरी सहानुभूति है. छत्तीसगढ़ में 15 साल के उनके कार्यकाल में घोटालों के अलावा उनके पास कुछ दिखाने को नहीं है.
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लोग कहते हैं कि कोई काम नहीं हुआ है. भारत सरकार रोज विज्ञापन जारी करके हमारे कार्यकाल की उपलब्धि बता रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री बघेल ने अपने एक बयान में कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में कहा गया है कि पीएम मोदी ने जगदलपुर एयरपोर्ट शुरू किया गया. प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया था लेकिन वह बंद हो गया था. यह एयरपोर्ट अब राज्य सरकार द्वारा संचालित है. जब से इसका नामकरण मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर किया गया, तबसे यहां पर लगातार उड़ाने रायपुर और हैदराबाद के लिए जा रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)