ADVERTISEMENTREMOVE AD

पनामा पेपर्स मामले में रमन सिंह के बेटे की होगी जांच: भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने अब पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे को कानून के दायरे में लाने की बात कही है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ की कुर्सी में बैठते ही सीएम भूपेश बघेल ने अब विपक्ष के कान खड़े करना शुरू कर दिया है. बघेल ने अब पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे को कानून के दायरे में लाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि पनामा पेपर्स में रमन सिंह के बेटे का नाम होने की जल्द जांच शुरू करवाई जाएगी. बघेल ने साफ किया कि पिछली सरकार में हुए घोटालों की सभी फाइलें खोली जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द होगी जांच शुरू

छत्तीसगढ़ के नए सीएम बघेल ने कहा कि 'जब पनामा पेपर्स में नाम होने की वजह से पाकिस्तान में नवाज शरीफ की कुर्सी जा सकती है तो फिर अभिषेक सिंह की जांच क्यों नहीं होगी? अभिषेक सिंह के मामले जांच के लिए किसी समिति या जांच दल का गठन किया जाएगा या नहीं, इस सवाल के जवाब में बघेल ने कहा, 'इस बारे में जल्द निर्णय होगा और मीडिया को सूचित किया जाएगा'

अभिषेक ने खारिज किए थे आरोप

बता दें कि पिछले साल काफी चर्चा में आए पनामा पेपर्स मामले में रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का नाम सामने आया था. अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते हुए अभिषेक ने उस वक्त कहा था कि उनके तथाकथित विदेशी अकाउंट के बारे में जो सवाल उठाए जा रहे हैं, वो पूरी तरह से झूठ हैं. इसे उन्होंने राजनैतिक साजिश करार दिया था.

पिछली सरकार ने व्यक्तिगत रूप से मुझ पर हमले किए. उसका रिजल्ट यह हुआ कि 15 साल की सरकार 15 सीट में ही सिमट गई. उसकी सजा जनता ने दी है, मुझे कुछ करने की जरूरत नहीं है. लेकिन नसबंदी कांड, नान घोटाला समेत जो गड़बड़ियां हुईं है इनकी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.
भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ सीएम
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नक्सल से निपटने के लिए दूसरा रास्ता

बघेल ने कहा कि फिलहाल बस्तर क्षेत्र से सुरक्षा बलों की वापसी नहीं होगी. इन 15 सालों में कश्मीर के बाद सबसे ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स अगर कहीं है तो वह हमारे बस्तर में है. इसके बाद भी नक्सलवाद की समस्या खत्म नहीं हुई है. इससे निपटने का दूसरा रास्ता सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक है और इसके लिए प्रभावितों से बात की जानी चाहिए. फिलहाल सुरक्षा बलों को हटाना नुकसानदायक हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे करेंगे वादे पूरे

वादों को पूरा करने के लिए धन की व्यवस्था करने के सवाल पर बघेल ने कहा कि 'घोषणा पत्र 5 साल के लिए है. अगर एक ही दिन में सभी घोषणाओं को पूरा करेंगे तो इसके लिए बजट कहां से आएगा. जो संसाधन है उससे वादों को पूरा करने की कोशिश होगी. फिर चाहे वह शराबबंदी हो, कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला हो, शिक्षाकर्मियों की बात हो या बिजली बिल आधा करने की बात सभी को पूरा किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×