छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर जिले के पत्थलगांव से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान मौजूद कई लोगों को कुचलते हुए एक कार निकल गयी. घटना में कम से कम एक की मौत हुई है जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. पुलिस ने कार में मौजूद 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में पत्थलगांव के 21 वर्षीय युवा गौरव अग्रवाल की मौत हो गई है. घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार गांजे से भरी हुई बताई जा रही है.
जशपुर एसपी कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि
"जशपुर के पत्थलगांव में एक तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचलने की घटना के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों - बबलू विश्वकर्मा और शिशुपाल साहू - मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और छत्तीसगढ़ से गुजर रहे थें. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है"
जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर की घटना को दुखद और हृदयविदारक कहते हुए बताया कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि
"जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. जांच के आदेश दिए गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा . ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे.
मृतकों के परिवार को 50 लाख दे बघेल सरकार- रमन सिंह
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने रमन सिंह ने कहा कि "उन्हें (भूपेश बघेल) मृतकों के परिवार को 50 लाख रुपये और घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए. गंभीर रूप से हुए घायलों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से एम्स रायपुर स्थानांतरित किया जाना चाहिए. एसपी को हटाया जाए. यह पूरी तरह से विफलता है जो असामाजिक तत्वों की हिम्मत दिखाती है"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)