ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chhattisgarh: 7 लोगों पर आदिवासी महिला से गैंगरेप का आरोप, सभी आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh: बस्तर पुलिस ने बताया कि सभी 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Published
राज्य
2 min read
Chhattisgarh: 7 लोगों पर आदिवासी महिला से गैंगरेप का आरोप, सभी आरोपी गिरफ्तार
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर जिले में स्थानीय मेले में शामिल होने जा रही एक 23 वर्षीय महिला के साथ सात लोगों ने गैंग रेप किया. जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल थे. बस्तर पुलिस ने बताया कि सभी 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन पर इंडियन पीनल कोड (IPC) के रेप की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह घटना उस वक्त हुई जब महिला अपने एक रिश्तेदार के साथ 4 मार्च को बस्तर के मावलीपदर मेले में शामिल होने गई थी. आरोपियों ने पहले तो लड़की का पीछा किया और उसके बाद उसके साथ जा रहे रिश्तेदार को डराया धमकाया भी. पुलिस ने बताया कि आरोपी इसके बाद लड़की को जबरदस्ती तालाब के पास खींच कर ले गए जहां उसके साथ उन्होंने गैंग रेप किया.

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने कहा कि,

“घटना 4 मार्च की रात को हुई, जब एक विवाहित आदिवासी महिला मावलीपदर गांव ‘मेला मड़ई’ (स्थानीय मेला) गई थी. देर शाम जब वह अपने चचेरे भाई के साथ गांव के बाहरी इलाके में खाना खा रही थी, तो पास के गांव के पांच लोगों ने उसके चचेरे भाई का पीछा किया और महिला का यौन उत्पीड़न किया. बाद में दो और आरोपी भी गिरोह में शामिल हो गए.”
पी सुंदरराज, पुलिस महानिरीक्षक

सुंदरराज ने आगे बताया कि लड़की के साथ घटना के बाद मेला समिति के लोगों ने लड़की का बचाव किया और उसी वक्त कुछ आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

सुंदरराज ने यह भी बताया कि दोनों आरोपी और महिला आदिवासी समुदाय के हैं और पुलिस ने आगे जांच के बाद बचे हुए अभियुक्तों को भी पकड़ लिया है तथा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×