ADVERTISEMENTREMOVE AD

छिंदवाड़ा: रामनवमी जुलूस के दौरान हादसा, करंट की चपेट आने से 6 झुलसे, 1 गंभीर

Chhindwara: जिस युवक की हालत गंभीर है उसे नागपुर के लिए रेफर किया गया है, बाकी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में रामनवमी जुलूस (Ram Navami procession) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रामनवमी जुलूस के दौरान एक डीजे गाड़ी रेलवे की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई है जिसके कारण यह हादसा हुआ. करंट की चपेटे में आने से कुल 6 लोग झुलस गए हैं जिसमें से एक की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर साल आयोजित होता है जुलुस

छिंदवाड़ा में हिन्दू उत्सव समिति द्वारा भव्य रैली का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी राजनैतिक दल से लेकर शहरवासियों द्वारा भव्य रैली निकाली जाती है, रैली के दौरान शहर के चार फाटक इलाके से जुलूस निकाला जा रहा था.

जुलूस में शामिल डीजे की गाड़ी के ऊपर एक युवक हाथ में झंडा लिए खड़ा था. झंडा लोहे के पाइप में लगा हुआ था, जो रेलवे की मेन लाइन से टच हो गया. इसके कारण करंट की चपेट आने से 6 लोग झुलस गए जिसमे 1 युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

यह रैली जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही थी. महिला कांग्रेस की नगर जिलाध्यक्ष भी करेंट की चपेट में आई हैं.

जिस युवक की हालत गंभीर है उसे नागपुर के लिए रेफर किया गया है जबकि बाकी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. पुलिस मामले की जांच जुटी है.

(इनपुट- इज़हार हसन खान)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×