ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में आज से खुल रहे हैं सिनेमाघर, नोएडा में कब खुलेंगे थियेटर

केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल को फिर से खोलने की अनुमति दी थी

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में तो गुरुवार से सिनेमा हॉल खुल रहे हैं, लेकिन नोएडा में अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि सिनेमा हॉल कब से खुलेंगे. जानकारी के मुताबिक, अभी फिलहाल 4 से 5 दिन का समय तैयारियों में लग सकता है. जिलाधिकारी सुहास एल. वाई ने बुधवार को एक ऑनलाइन बैठक करते हुए सिनेमा, थिएटर मल्टीप्लेक्स के संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि, शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का ध्यान दिया जाए और उसके अनुरूप थियेटर सिनेमा मल्टीप्लेक्स संचालित करते हुए सभी व्यवस्थाएं सभी जगह सुनिश्चित की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्होंने कहा अगर किसी भी सिनेमा, थिएटर या मल्टीप्लेक्स में संचालन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाया गया तो उनपर कार्रवाई भी होगी, वहीं सभी सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स में सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन और सभी लोग मास्क लगाये रहें, इस बात का ध्यान रखा जाए. 

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि, गाइडलाइन में जो निर्देश सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स को संचालन के संबंध में दी गई हैं, सभी संचालक अपने सिनेमा को शुरू करने से पूर्व सभी तैयारियां करना सुनिश्चित करेंगे, उसके बाद ही सिनेमा खोले जाएं. दरअसल, सिनेमा हॉल में 50 फीसदी दर्शक ही बैठ सकेंगे, वहीं ऑनलाइन बुकिंग एवं विंडो पर टिकटों की बिक्री ऑनलाइन पेमेंट और सामाजिक दूरी के माध्यम से सुनिश्चित होगी.

साथ ही पैक्ड खाना ही सिनेमा हॉल में दिया जाएगा. मल्टीप्लेक्स में एक शो के बाद दूसरे शो को स्टार्ट करने में समय का विशेष ध्यान रखा होगा. शो खत्म होने के बाद सभी दर्शक सामाजिक दूरी बनाकर बाहर निकलें, इसकी व्यवस्था सभी संचालकों द्वारा करनी होगी, वहीं लिफ्ट और पूरे परिसर में समय-समय पर प्रोटोकॉल के अनुरूप और थिएटर के अंदर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सभी संचालक सुनिश्चित करेंगे.

गौतमबुद्धनगर जिले में सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स संचालन के दौरान जिला मनोरंजन कर अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी समय-समय पर चेकिंग भी करेंगें. ऑनलाइन बैठक में जिले के सभी सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स के संचालकों ने भी हिस्सा लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×