मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर आर्थिक तंगी और बेरोजगारी से जूझ रहे एक परिवार के 4 लोगों ने शनिवार की सुबह खुदकुशी का प्रयास किया . इसमें से 2 लोग की मौत हो चुकी है वही 2 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किए गए हैं.
मामला भौपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र का है जहां आर्थिक तंगी और बेरोजगारी के कारण रवि ठाकरे, सिविल इंजीनियर ने पत्नी के साथ जहर पी लिया और साथ ही अपने बेटे और बेटी का टाइल्स कटर से गला काट दिया.घटना में इंजीनियर और बेटे की मौत हो गई है, वहीं बेटी और पत्नी को हमीदिया अस्पताल रैफर किया गया है.
पुलिस के अनुसार 55 वर्षीय रवि ठाकरे पुत्र लक्ष्मण राव ठाकरे अपने परिवार के साथ सहारा एस्टेट में रहते थे. परिवार में पत्नी रंजना ठाकरे(50 साल), 16 साल का बेटा चिराग ठाकरे और 14 साल की बेटी गुंजन ठाकरे है.पत्नी रंजना ठाकरे की हालत खतरे से बाहर है जबकि बेटी की हालत अभी गंभीर है.
जैसे ही घटना की जानकारी आस-पड़ोस में रहने वाले लोगो को लगी उन्होंने मिसरोद थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ,एडिशनल एसपी सहित थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.
आर्थिक तंगी, डिप्रेशन का शिकार था परिवार - पुलिस
मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा के अनुसार मृतक सिविल इंजीनियर की पत्नी रंजना ने बताया कि वह लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. वहीं मृतक के पड़ोसियों ने भी बताया कि वह लोग आर्थिक तंगी से परेशान थे और डिप्रेशन में थे और इसी कारण यह कदम उठाया.
भोपाल साउथ एसपी साईं कृष्णा ने क्विंट को बताया कि नौकरी नहीं होने के कारण परिवार आर्थिक तंगी से गुज़र रहा था.यहां तक कि बच्चों के स्कूल की फीस भरने तक के पैसे नहीं थे.साथ ही उनके ऊपर लोन था जिसको वो वापस नही कर पा रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)