ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल में BJP-TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, 4 की मौत 

उत्तर 24 परगना जिले के नाजट इलाके में शनिवार रात हुई झड़प

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नाजट इलाके में शनिवार रात टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में कम से कम 4 लोग मारे गए हैं और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

हालांकि, पुलिस ने इन मौतों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. उसने बताया कि स्थिति पर काबू के लिए पुलिस बल भेजा गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दोनों पक्षों से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह झड़प भगवा पार्टी का झंडा हटाने को लेकर हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी की राज्य इकाई के महासचिव सयान्तन बासु ने बताया कि उनकी पार्टी के 3 कार्यकर्ता- सुकांत मंडल, प्रदीप मंडल और शंकर मंडल ने जब टीएमसी के समर्थकों को पार्टी का झंडा फेंकने से रोकने की कोशिश की तो उन्हें गोली मार दी गई.

इसके साथ ही बासु ने कहा, ''हमें पता चला है कि दो और लोग मारे गए हैं लेकिन हमें उनके शव नहीं मिले हैं.'' बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा कि पार्टी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घटना की जानकारी देगी क्योंकि बंगाल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हिंसा के लिए टीएमसी ही जिम्मेदार है.

इस मामले में टीएमसी ने दावा किया है कि उसका भी एक कार्यकर्ता मारा गया है. पार्टी के 24 उत्तर परगना जिले के अध्यक्ष और राज्य के मंत्री जे मुलिक ने बताया कि पार्टी समर्थक कयूम मुल्ला की बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी.

ये भी देखें: पश्चिम बंगाल ही नहीं,यूपी में भी चल पड़ा है सियासी कत्ल का सिलसिला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×