ADVERTISEMENTREMOVE AD

'दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पंजाब में विकास और समृद्धि का एक नया युग होगा'- CM मान

Delhi-Katra Expressway: सीएम मान ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने गुरुवार, 19 अक्टूबर को कहा कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे राज्य में विकास और समृद्धि के एक नए युग का अग्रदूत होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस परियोजना के काम की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ गए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि परियोजना पर काम जल्द ही पूरा किया जाएगा. राज्य सरकार ने परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को समर्थन और सहयोग दिया है.

सीएम मान ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी, साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलेगी.

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह परियोजना राज्य में व्यापार और वाणिज्य को जरूरी बढ़ावा देगी, जिससे पंजाब देश में अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा.

केंद्रीय मंत्री के हस्तक्षेप से इस परियोजना पर काम में और तेजी आएगी, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी.

सीएम मान ने कहा कि राजमार्ग क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के अलावा माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा.

इसके अलावा मुख्यमंत्री मान ने कहा कि 254 किलोमीटर लंबे राजमार्ग का निर्माण 11,510 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. यह राजमार्ग राज्य के नौ जिलों जालंधर, संगरूर, मलेरकोटला, पटियाला, कपूरथला, लुधियाना, अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर से होकर गुजरेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×