ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार बनाने को लेकर तीनों पार्टियों में सैद्धांतिक सहमतिः NCP

शरद पवार के आवास पर कांग्रेस और NCP की बैठक हुई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर तीनों पार्टियों में सैद्धांतिक तौर पर सहमति बन गई है. उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार बनाने के लिए ये साफ है कि तीनों पार्टियों को साथ आना होगा. हालांकि उन्होंने माना कि सरकार बनाने के लिए तीनों पार्टियां जरूरी मुद्दों को सुलझाने की कोशिशें कर रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में NCP प्रमुख शरद पवार के आवास पर बुधवार 20 नंवबर की शाम कांग्रेस और NCP के बीच एक और बैठक हुई. बैठक के बाद नवाब मलिक ने कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस ने महाराष्ट्र में वैकल्पिक सरकार देने का फैसला किया है.

नवाब मलिक ने कहा-

“कांग्रेस-NCP ने मिलकर ये तय किया है कि महाराष्ट्र में वैकल्पिक सरकार दी जाएगी. शिवसेना-NCP-कांग्रेस के एकसाथ आए बिना ये संभव नहीं है. हम मुद्दों को सुलझाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम जल्द से जल्द वैकल्पिक सरकार देंगे.”

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि इस बैठक में दोनों पार्टियों के बीच सकारात्मक चर्चा हुई और ये चर्चा आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने साथ ही कहा कि वो राज्य में स्थिर सरकार देने में सफल होंगे.

“कांग्रेस और NCP के बीच लंबी और सकारात्मक चर्चा हुई. चर्चा आगे भी जारी रहेगी. मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार बनाएंगे.”
पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व मुख्यमंत्री

इस बीच शिवसेना के सांसद संजय राउत ने भी कहा है कि जल्द ही गुड न्यूज मिलेगी. राउत ने देर राउत कहा,

“जैसे ही कांग्रेस-राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) की बैठक खत्म होगी, हम पवार साहब से मिलेंगे.”

महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आए लगभग एक महीना हो गया है. हालांकि अभी भी तीनों पार्टियों के बीच कोई फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है और आगे भी चर्चाओं का दौर जारी रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×