ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: मध्य प्रदेश के शहरी इलाकों में 9 से 11 अप्रैल तक लॉकडाउन

मध्य प्रदेश में कोरोना की वजह से सबसे बुरा हाल इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब मध्य प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला किया है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि शहरी इलाकों में 9 अप्रैल शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर 11 अप्रैल सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,

हम बड़े शहरों में कंटेनमेंट क्षेत्र भी बना रहे हैं. उसे भी बंद किया जाएगा. मेरी मंशा कभी भी लॉकडाउन की नहीं रही है. 

बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. यही कारण है कि राज्य के 12 जिलों में रविवार को पूरे दिन लॉकडाउन लगाया गया था.

हफ्ते में पांच दिन खुलेंगे ऑफिस

इससे पहले भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हाई लेवल बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय अगले तीन महीने तक हफ्ते में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे और शनिवार-रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे.

मध्य प्रदेश में सबसे बुरा हाल इंदौर, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और उज्जैन में हैं. सीएम शिवराज सिंह ने फैसला किया है कि पूरे छिंदवाड़ा जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा! शाजापुर शहर में रात 8 बजे से अगले 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×