ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid-19: जयपुर में 13 नए केस,राजस्थान में कुल संख्या बढ़कर 106 हुई

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 106 हो गयी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जयपुर के रामगंज इलाके में बुधवार को कोरानावायरस सक्रमण के 13 नये मामले सामने आये हैं. इससे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 106 हो गयी.

जयपुर में राज्य में 34 संक्रमित मरीज मिलने से अब यह राज्य का हॉट स्पाट बन गया है. जयपुर के घनी आबादी वाले रामंगज इलाके में सबसे ज्यादा 26 मामले सामने आये है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिडिल ईस्ट से लौट था शख्स

जयपुर के रामगंज इलाके में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 13 नये मामले सामने आये हैं. सभी इलाके में संक्रमित पाये गये पहले व्यक्ति के सम्पर्क में थे. नये वायरस संक्रमित मरीजों को पृथक रखा गया है.
रोहित कुमार सिंह , अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य)

उन्होंने बताया कि रामगंज इलाके में 45 वर्षीय एक शख्स ने मध्य- पूर्व देशों की यात्रा की थी और वह 12 मार्च को दिल्ली हवाई अड्डे पर आया था और वहां से बस से जयपुर घर आया था. वह 26 मार्च को जांच में संक्रमित पाया गया था.

इस दौरान वह कई लोगों के सम्पर्क में आया जिससे यह संक्रमण फैला. एक दिन के बाद उसके दोस्त और 10 परिजनों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और जयपुर में कर्फ्यू लागू है. परकोटे में बुधवार से कर्फ्यू को अनिश्चितकाल के लिये बढा दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×