ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में अचानक बढ़े कोरोना केस, नए मामलों का तबलीगी कनेक्शन

झारखंड में कोविड 19 से पहली मौत की खबर सामने आ चुकी है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड में कोविड 19 से पहली मौत की खबर सामने आ चुकी है. इतना ही नहीं झारखंड में एक ही दिन में मामले अचानक बढ़ गए हैं. बुधवार तक मामलों की संख्या 4 थी और गुरुवार को संक्रमित लोगों की संख्या 13 हो गई है. खास बात ये है कि मामलों के अचानक बढ़ने के पीछे भी  तबलीगी जमात का कनेक्शन है

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बोकारो जनरल अस्पताल में कोविड-19 से एक 72 साल के शख्स की मौत हो गई. बुजुर्ग मरीज पहले से ही बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. ये शख्स बोकारो में गोमिया के अंदर साढ़म गांव से हैं.

मरकज कनेक्शन

बोकारो जनरल अस्पताल में फिलहाल करोना के चार संक्रमित भर्ती हैं. इनमें से एक महिला ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लिया था. अस्पताल के सीएमओ डॉ. अशोक कुमार पाठक ने बताया कि ये महिला ढाका गई थी, वहां से कोलकाता पहुंची और फिर दिल्ली में जाकर दो तीन दिन मरकज में रही. इसके बाद ये महिला रांची लौटी. अस्पताल में भर्ती तीन और अन्य लोग इसी महिला के परिवार से हैं. ये परिवार तेलो गांव का है.

तेलो और साढम गांव में सर्वे किया जा रहा है. पीड़िता परिवारों की सैंपलिंग की जा रही है. जिन लोगों जमात में हिस्सा लिया है, उनसे अपील की जा रही है कि सामने आएं. जो सामने नहीं आएंगे उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अशोक कुमार पाठक, सीएमओ, BGH

बोकारो के पांच मामलों के अलावा 7 मामले रांची में है. इनमें से एक मलेशियाई महिला तो वो है जो झारखंड की पहला कोरोना केस है. बाकी मामले भी उसी हिंदपीढ़ी से हैं, जहां ये महिला रह रही थीं.  ये मलेशियाई महिला ने भी निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लिया था. इस तरह से नए मामलों का कनेक्शन भी निजामुद्दीन मरकज से जुड़ चुका है. मलेशियाई महिला के साथ दो और महिलाएं थीं, जो हिंदपीढ़ी के दो घरों में खाना खाती थीं. संक्रमण इसी से होने की आशंका है.

झारखंड में कोविड 19 से पहली मौत की खबर सामने आ चुकी है.
9 अप्रैल शाम 6 बजे को जारी झारखंड सरकार का कोविड 19 बुलेटिन
(फोटो: झारखंड सरकार)

एक अन्य मामला हजारीबाग जिले का है, जिसमें एक मजदूर बंगाल से अपने गांव लौटा था. इस व्यक्ति के बारे में एक चिंताजनक बात सामने आई है कि जब ये शख्स अस्पताल में भर्ती था और जब कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी, तो वो अस्पताल के आसपास के आसपास की दुकानों में गया था. कोरोना की पुष्टि हो जाने के बाद जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जो लोग उस टाइम जोन में उन दुकानों पर गए थे, वो खुद सामने आ जाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×