उत्तर प्रदेश में COVID-19 के ताजा रुझान से पता चलता है कि पश्चिमी हिस्से की तुलना में राज्य के पूर्वी हिस्सों में संक्रमण दर ज्यादा है. जिलेवार आकलन से पता चलता है कि सबसे ज्यादा केस पॉजिटिविटी रेट (CPR) वाले 10 में से 7 जिले उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हैं.
गोरखपुर 13.9 फीसदी मामलों के साथ शीर्ष पर है. उसके बाद देवरिया (11), महाराजगंज (9.2), कुशीनगर (8.9), प्रयागराज (7.8), वाराणसी (7.7) और आजमगढ़ (7.0) हैं. शीर्ष 10 बाकी जिलों में लखनऊ (10.5), कानपुर (13.7) और सीतापुर (7.3) शामिल हैं जो मध्य उत्तर प्रदेश में हैं.
मेरठ मंडल के छह जिलों- गाजियाबाद (4.4), गौतम बुद्ध नगर (4.1), मेरठ (2.7), हापुड़ (1.5), बुलंदशहर (1.3) और बागपत (0.7) में औसत CPR 2.4 फीसदी पाया गया.
कुछ वक्त पहले बड़े पैमाने पर COVID-19 मामलों को देखने वाले आगरा में अब 2.0 फीसदी CPR है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में COVID-19 के 49288 एक्टिव केस हैं.
(इनपुट्स: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)