ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोराना का डर, लालू को पैरोल पर रिहा करने के लिए नेता कर रहे मांग

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पैरोल पर रिहा करने की लगातार मांग हो रही है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पैरोल पर रिहा करने की लगातार मांग हो रही है. उमके बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है. अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद को इस कोरोना के दौर में उनके स्वास्थ्य को देखते हुए पैरोल देनी चाहिए.

इधर, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार और कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय ने कहा कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डक्टर का कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की खबर चिंताजनक है,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोरोना संकट से जूझ रहे बिहार की जनता को सुरक्षित रखने की चुनौती के बीच 72 साल की उम्र में लालू  कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण में लालू प्रसाद अधिक असुरक्षित हैं इसलिए उन्हें अत्यधिक सुरक्षा और सावधानी चाहिए. नेताओं ने कहा कि कोर्ट ने कोरोना से संभावित खतरे को देखते हुए एहतियातन सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का आदेश राज्य सरकारों को दिया है, इसलिए  झारखंड सरकार को जल्द इस पर विचार करना चाहिए.

उधर, जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा, "जब उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जेलों से कैदियों को पैरोल पर रिहा किया जा रहा है, तो लालू प्रसाद यादव को पैरोल पर रिहा क्यों नहीं किया जा सकता?
उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पैरोल के लिए अपील करते हुए कहा,

"मैं हेमंत सोरेन से आग्रह करता हूं कि लालू यादव की उम्र और खराब सेहत को देखते हुए उन्हें 24 घंटे के भीतर पैरोल पर रिहा किया जाए. अगर देर हुई तो लालू जी की तबियत और खराब हो सकती है." मंगलवार को तेजस्वी ने अपने पिता लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी. चर्चित चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद इन दिनों स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें