ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID 19:जयपुर में 13 नए केस, राजस्थान में कुल संख्या बढ़कर 131 हुई

जमात कार्यक्रम में शामिल 14 लोग भी संक्रमित

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आये हैं. इनमें 7 जयपुर शहर के रामगंज क्षेत्र से हैं. राज्य में अब तक 131 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस बीच कोरोना संक्रमित 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमात कार्यक्रम में शामिल 14 लोग भी संक्रमित

राज्य में संक्रमित कुल लोगों में से 14 निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. नये मामलों में एक जोधपुर का है. वहीं झुंझुनू, भरतपुर और धौलपुर में एक-एक नया मामला आया है, और ये सभी लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

राज्य के कुल 131 पॉजिटिव मामलों में 18 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर यहां रखा गया है.

‘‘राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में गुरुवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के सात नये मामले सामने आये हैं. सभी इलाके में संक्रमित पाये गये पहले व्यक्ति के सम्पर्क में थे.’’
रोहित कुमार सिंह , अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य)

इस बीच जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कोरोनावायरस से संक्रमित बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी है, वह पहले से बीमार थे. अलवर निवासी 85 वर्षीय सोहनलाल को 31 मार्च को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह ब्रेन हैमरेज और लकवे से ग्रसित थे. जांच में उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×