ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरीदाबाद में कोरोना को लेकर सर्वे कर रही महिला पर हमला, 5 गिरफ्तार

कुछ हफ्ते पहले बेंगलुरु में आशा कार्यकर्ताओं के साथ भी मारपीट की घटना सामने आई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की ओर डोर टू डोर सर्वे कर रही एक आशा कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मंगलवार (21 अप्रैल) को महिला सर्वे का काम कर रही थी इसी दौरान उस पर हमला किया गया. इस मामले में फरिदाबाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबरों के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि घटना फरीदाबाद सेक्टर-62 आशियाना अपार्टमेंट में हुई. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार लोगों में ईद खान उर्फ पप्पू, हाफिज, शेखावत, नफीस और जलालू शामिल है. ये सभी एक ही इलाके में रहनेवाले है.

महिला के साथ दुर्व्यवहार

आशा कार्यकर्ता रेखा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वह कोरोना को लेकर घर-घर सर्वे करती है, जिसमें वह लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेती है. साथ ही लोगों के यात्रा के बारे में पूछताछ करती हैं. वह मंगलवार को भी सेक्टर-62 में सर्वे करने के लिए गई थी. इस दौरान एक घर का दरवाजा खटखटाया तो घर से निकले लोगों से जब पूछताछ की तो उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया.

रेखा ने बताया कि, जब उन लोगों से यात्रा और जमात में शामिल होने की बात पूछी, तो वे लोग उग्र हो गए और मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद उन्हें पुलिस को बुलाना पड़ा.

बेंगलुरु में भी हुई थी इस तरह की घटना

कुछ हफ्ते पहले बेंगलुरु में आशा कार्यकर्ताओं के साथ भी ऐसा ही हुआ था. 1 अप्रैल को बेंगलुरु के हेन्नूर क्षेत्र में COVID-19 को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान आशा कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवाहर करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.

यहां आशा कार्यकर्ताओं ने भी लोगों से उनकी यात्रा के बारे में जानकारी ले रही थी, जिसके बाद यहां लोग उग्र हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×