ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल सरकार अपने कर्मचारियों के वेतन कटौती के लिए लाएगी अध्यादेश

केरल हाईकोर्ट ने सरकार के वेतन कटौती के आदेश पर रोक लगा दी थी.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने की लड़ाई में पैसों की कमी दूर करने के लिए नया फैसला लिया है. सरकार ने अपने कर्मचारियों का वेतन काटने के लिए एक अध्यादेश लाने का बुधवार (29 अप्रैल) को फैसला किया है. बता दें की मंगलवार को केरल हाईकोर्ट ने सरकार के वेतन कटौती के आदेश पर रोक लगा दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल हाईकोर्ट ने सरकार के अपने कर्मचारियों के वेतन कटौती के आदेश पर रोक लगाने और इसके कानून के तहत ना होने की बात कही थी, जिसके बाद सरकार ने ये फैसला किया है. राज्य के वित्त मंत्री टीएम थोमस इसाक ने मंत्रिमंडल के फैसले की घोषाणा करते हुए बताया कि,

अध्यादेश के तहत इस आपात स्थिति में राज्य सरकार अपने कर्मचारियों का 25 प्रतिशत वेतन काटेगी.

सरकार ने पहले दिया था आदेश

कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने के लिए केरल राज्य सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के अगले पांच महीने तक हर महीने 6 दिन की सैलरी काटने का आदेश जारी किया था. केरल सरकार के आदेश के मुताबिक, वेतन कटौती का नियम उन कर्मचारियों पर लागू होगा जिनकी महीने की सैलरी 20 हजार से अधिक है. कम सैलरी वालों की कोई कटौती नहीं होगी.

सरकार के आदेश में कहा गया था कि राज्य के स्वामित्व वाले सभी उद्यमों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, अर्ध-सरकारी संगठनों, विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों पर वेतन कटौती का नियम लागू होगा.

आदेश में यह भी कहा गया था कि मंत्रियों, विधायकों, विभिन्न बोर्डों, स्थानीय निकायों, आयोगों के सदस्यों को एक साल तक 30 प्रतिशत कम वेतन मिलेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×