ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड-19: असम में कोरोना से पहली मौत, अबतक 29 केस

असम में शुक्रवार को नोवल कोरोनोवायरस के कारण पहली मौत हुई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम में शुक्रवार को नोवल कोरोनोवायरस के कारण पहली मौत हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 29 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के मुताबिक असम में हुई यह मौत पूर्वोत्तर क्षेत्र में भी कोरोना के कारण हुई पहली मौत है. यह मामला इसके दक्षिणी हिस्से हैलाकंदी का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरमा ने ट्वीट कर कहा, "हैलाकांदी जिले के 65 साल के फैजुल हक बारभियान की कुछ मिनट पहले 'सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल' में मौत हो गई. शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना और प्रार्थन."

बारभियान के स्वैब सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसने सऊदी अरब की यात्रा की थी. वह हाल ही में दिल्ली के रास्ते अपने घर लौटा था.

सिलचर अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, मदरसा एजुकेशन के पूर्व कर्मचारी बारभियान की हालत गुरुवार को गंभीर हो गई और उसे इंटेन्सिव केयर यूनिट में भर्ती किया गया था.

पांच पूर्वोत्तर राज्यों में कुल 34 पॉजिटिव मामलों में से असम में 29, मणिपुर में दो, मिजोरम में एक, अरुणाचल प्रदेश में एक और त्रिपुरा में एक सामने आया है. 28 ने दिल्ली में तबलीगी जमात की एक बैठक में पिछले महीने भाग लिया था. ब्रिटेन से लौटी एक मणिपुरी महिला और नीदरलैंड्स से लौटा मिजोरम का एक शख्स पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव निकले थे.

असम के कामरूप (मेट्रो) जिले के एक 52 साल के व्यापारी को भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 5709 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 6412 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

करीब 180 देशों को प्रभावित करने वाले कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 95,000 के पार पहुंच गया है. जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस ट्रैकर के मुताबिक, कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक 95,718 मौतें हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस का कोहराम,दुनियाभर में 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×