देशभर में लॉकडाउन के बीच, मुंबई के बांद्रा में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर सड़कों पर उतर आए. मंगलवार शाम 4 बजे करीब मजदूरों की भीड़ बांद्रा में इकट्ठा हो गई. मजदूरों की मांग थी कि उन्हें वापस उनके घर भेज दिया जाए. मुंबई पुलिस का कहना है कि भीड़ को हटा दिया गया है. पुलिस जांच कर रही है कि लॉकडाउन के बीच इतनी संख्या में मजदूर बांद्रा कैसे पहुंचे.
प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल को संबोधन में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम ने सबसे पहले 25 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो रहा था, जिसके बाद पीएम ने इसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि हालात अब कंट्रोल में हैं. देशमुख ने कहा कि राज्य सरकार उनके रहने और खाने का इंतजाम करेगा.
दर्ज हुआ केस
बांद्रा में इकट्ठा हुई भीड़ को लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आईपीसी की धारा 143, 147, 149, 186 और एपिडेमिक एक्ट के सेक्शन 3 के तहत, 800-1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गय है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
देश में सबसे ज्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र में ही आए हैं. प्रदेश में अब तक 2,337 मामले आ चुके हैं जबकि 160 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से लगभग डेढ़ हजार मामले अकेले मुंबई में आए हैं, जबकि शहर में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 10,815 तक पहुंच गए हैं. वहीं मृतकों की संख्या 353 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में 1,463 नए केस आए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है. साथ ही 1,190 लोग ठीक भी हो गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)