कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए निकाले गए टेंडर को BMC ने रद्द कर दिया है. टेंडर के लिए आवेदन करने वाले सभी 9 सप्लायर कंपनियों को दस्तावेज की कमी की वजह से अयोग्य़ घोषित कर दिया गया है. प्रशासन ने 12 मई को 1 करोड़ वैक्सीन डोज के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया था. इसकी डेडलाइन 4 जून थी.
अब BMC ने स्पुतनिक-V वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूटर डॉ रेड्डीज लैब से बातचीत शुरू की है. जून के आखिरी तक वैक्सीन का कुछ स्टॉक BMC को उपलब्ध कराए जाने का भरोसा डॉ रेड्डीज लैब ने दिया है.
दो बार बढ़ाई गई थी टेंडर के लिए डेडलाइन
BMC का ये ग्लोबल टेंडर लगातार सुर्खियों में था. 12 मई को इसे जारी किया था. इसके बाद ऐसी खबर आई कि कुछ कंपनियों ने टेंडर के लिए इच्छा जताई है. 25 मई बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने मीडिया को बताया था कि टेंडर के लिए अबतक 8 आवेदन मिले हैं. उन्होंने बताया था कि एक आवेदन फाइजर/ एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के लिए है बाकी 7 स्पुतनिक-V के लिए हैं. इस जानकारी के बाद ही उन्होंने टेंडर को 1 जून तक बढ़ाने जाने की बात कही.
1 जून को एक बार फिर डेडलाइन 4 जून तक के लिए बढ़ा दी गई और अब इसे रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि तमाम निर्देश के बावजूद कोई भी सप्लायर, मैन्युफेक्चरर से स्वीकृति पत्र लाकर देने में कामयाब नहीं रहा.
दरअसल, वैक्सीन आपूर्ति का शेड्यूल और कीमत तय करने के लिए BMC ने सप्लायर्स से कुछ अहम दस्तावेजों की मांग की थी. ताकि ग्लोबल टेंडर देने से पहले वैक्सीन आपूर्ति में कोई गड़बड़ी ना हो. सप्लायर्स BMC को फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एन्ड जॉनसन जैसी वैक्सीन उपलब्ध कराने का भरोसा दिला रही थीं. लेकिन एक भी कंपनी, टेंडर के नियमों को पूरा नहीं कर पाई.
अब डॉ रेड्डीज पर भरोसा!
इस बीच वैक्सीन की सप्लाई तो पूरी करनी ही है. ऐसे में BMC ने डॉ रेड्डीज लैब से संपर्क किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि जून के अंत तक स्पुतनिक वैक्सीन का कुछ स्टॉक बीएमसी को उपलब्ध कराने का भरोसा कंपनी दे रही है जुलाई और अगस्त 2021 में स्पुतनिक वैक्सीन की बड़ी आपूर्ति के बारे में भी संकेत मिल रहे हैं. अगले कुछ दिनों में BMC और रेड्डीज लैब के बीच अगले राउंड की बातचीत होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)