ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: अब वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक

प्रदेश में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, महाराष्ट्र के बाद यूपी दूसरा सबसे प्रभावित राज्य बन चुका है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में अब वीकेंड लॉकडाउन का दायरा बढ़ेगा. शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. पहले ये सोमवार तक ही रहा करता था.

प्रदेश में जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है, महाराष्ट्र के बाद यूपी दूसरा सबसे प्रभावित राज्य बन चुका है. ऐसे में राज्य सरकार कई तरह के कदम उठाकर संक्रमण की रफ्तार को कम करने की कोशिश में है. 28 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक यूपी में कोविड से अबतक 11943 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 29,824 नए कोरोना वायरस संक्रमण केस सामने आए थे और एक्टिव केस की कुल संख्या बढ़कर 3,00,041 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ सबसे ज्यादा प्रभावित

लखनऊ की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. 28 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक, यहां 24 घंटे के दौरान 4,437 नए केस मिले हैं. 39 लोगों ने लखनऊ में दम तोड़ दिया है. यहां अब तक कुल 1713 लोगों की जान कोरोना ले चुका है. अब भी लखनऊ में 49,064 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

अलग-अलग जिलों में कोरोना से हुई मौतों के बारे में बात करें तो प्रयागराज में 13, कानपुर में 15, वाराणसी में 13, मेरठ में एक, गौतमबुद्ध नगर में 12, गाजियाबाद में 15, बरेली में दो, झांसी में आठ, मुरादाबाद में चार, आगरा में चार, सहारनपुर में एक, बलिया में छह, जौनपुर में चार, बाराबंकी में दो, शाहजहांपुर में चार, आजमगढ़ में तीन, इटावा में तीन, हरदोई में तीन, गोंडा में 6, सीतापुर में 4, कुशीनगर में 9, बस्ती में 5, जालौन में चार, एटा में चार लोगों की मौत हो गई. इसी तरह अन्य जिलों में कहीं दो तो कहीं चार लोगों की मौत हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें