ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल: बढ़ते कोरोना केस, केंद्रीय टीम ने तेज वैक्सीनेशन और सीरो सर्वे की दी सलाह

केरल में Coronavirus के रोजाना करीब 20 हजार मामले सामने आ रहे हैं.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते केसों पर केंद्रीय हेल्थ टीम ने राज्य में वैक्सीनेशन में तेजी लाने और सीरो सर्वे को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है. राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद छह सदस्यों की केंद्र की एक टीम हालात का जायजा लेने केरल पहुंची है.

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया, "केंद्रीय टीम ने केरल सरकार से वैक्सीनेशन को तेज करने और सीरो सर्वे को जितना जल्दी हो सकते, पूरा करने को कहा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय टीम ने केरल के उन छह जिलों का दौरा किया, जहां कोविड के मामले सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं. राज्य को अपना सीरो सर्वे भी करने के लिए कहा गया है, ताकि आबादी में सीरो पॉजिटिविटी लेवल बेहतर पता चल सके.

केंद्रीय टीम का मानना है कि क्योंकि केरल एक अर्बन-विलेज डेमोग्राफी है, इसलिए जब तक इसकी सख्ती से निगरानी नहीं की जाती है, तब तक लॉकडाउन का बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. टीम ने कहा कि बिना सख्त निगरानी के संक्रमण को रोकना मुश्किल होगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य टीम के दौरे के बाद, 2 अगस्त को राज्य के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के साथ अलग-अलग विभागों के सचिवों के साथ एक बैठक की गई.

0

केरल में बढ़ते कोविड केसों से NCDC चिंतित

कोरोना वायरस की खतरनाक दूसरी लहर के बाद, जहां कई राज्यों में केसों में कमी देखी गई, वहीं केरल में मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित है. NCDC को डर है कि आधी आबादी कोविड के खतरे में है.

केरल में कोरोना वायरस के एक्टिव केस अभी भी एक लाख से ऊपर बने हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के 3 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 1.65 लाख एक्टिव केस हैं. केरल इकलौता राज्य है जहां एक्टिव केस एक लाख से ऊपर हैं. महाराष्ट्र, जो दूसरी लहर में कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित था, वहां भी एक्टिव केस कम हो कर 78 हजार पहुंच गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×