ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन: BMC के पास फाइजर/एस्ट्राजेनेका का 1,स्पुतनिक-V के 7 आवेदन

BMC ने कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए 1 करोड़ डोज का ग्लोबल टेंडर निकाला है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

BMC ने कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए 1 करोड़ डोज का ग्लोबल टेंडर निकाला है, मंगलवार को BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बताया कि MCGM (म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई) के ग्लोबल टेंडर को अबतक 8 आवेदन मिले हैं. एक आवेदन फाइजर/ एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के लिए है बाकी 7 स्पुतनिक-V के लिए हैं. कमिश्नर ने बताया कि आवेदन की आखिरी तारीख को एक हफ्ते के लिए यानी 1 जून तक लिए बढ़ा दी गई है, जिससे कि अलग-अलग आवेदक पूरे दस्तावेज के साथ टेंडर के लिए आवेदन कर सकें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

12 मई को निकाला गया था ग्लोबल टेंडर

हर उम्र के लोगों के लिए कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का काम पूरी तरह से चलता रहे इसे ध्यान में रखते हुए बीएमसी ने 12 मई को ग्लोबल टेंडर निकाला था. वहीं पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य का टेंडर 26 मई को खुलना है. अबतक किसी भी कंपनी का आवेदन नहीं आया है. 26 मई के बाद ही तय होगा कि महाराष्ट्र सरकार टेंडर के लिए तारीखों को आगे बढ़ाती है या नहीं. साथ ही राज्य ने केंद्र से यूनिफॉर्म पॉलिसी बनाने की जो मांग रखी है, उस दिशा में अगला कदम क्या होगा, वो भी 26 मई के बाद तय किया जा सकता है.

वैक्सीन कंपनियां राज्यों को कर रहीं इनकार

इस बीच राज्यों के लिए विदेशी कंपनियों से झटके पर झटके लग रहे हैं. पंजाब की तरफ से कहा गया है कि कोविड-19 वैक्सीन की कमी की वजह से पिछले 3 दिनों से फेज 1 और फेज 2 का वैक्सीनेशन रोका गया है और अब वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने कोविड वैक्सीन की सप्लाई करने से इनकार कर दिया है. कंपनी का कहना है कि वो सिर्फ भारत सरकार से ही डील करेगी.

ऐसा ही दावा दिल्ली सरकार की तरफ से भी आया है कि Pfizer और Moderna दोनों ने ही राज्यों को सीधा वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×