राजस्थान (Rajasthan) के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) का पदभार संभालते ही बुधवार को परसादी लाल मीणा (parsadi lal meena) ने कोरोना नियंत्रण के लिए प्रदेश भर में मॉल, सिनेमा हॉल और सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण की दोनों डोज लेने पर सख्ती दिखाने के निर्देश दे दिए. इसके साथ ही मीणा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों के लिए भी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेना अनिवार्य होगा.
मीणा ने कहा कि अब से दो डोज लगवाने वाले लोगों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. इसके लिए वे संबंधित विभागों को भी लिखेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा दूसरी डोज लेने के लिए लोग आ सकें और राजस्थान जल्द फुल वैक्सीनेट हो सके.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में वैक्सीनेशन के तहत 80 फीसदी से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है लेकिन दूसरी डोज लेने वालों की तादाद अभी काफी कम है.
स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि पहली डोज लेकर दूसरी डोज लेने वालों का गैप काफी बढ़ गया है. जिन लोगों के पहली डोज लग गई और दूसरी डोज का टाइम निकल गया, उन लोगों के घरों पर टीम भेजकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएंगे. इसके लिए सभी सीएमएचओ और स्वास्थ्य अधिकारियों को टाइम बाउंड प्रोग्राम तैयार करके देंगे, ताकि लोगों का समय पर वैक्सीनेशन पूरा हो सके.
राजस्थान में वैक्सीनेशन की स्थिति
राजस्थान में अब तक कुल 6,6070775 डोज वैक्सीन की लग चुकी हैं. इसमें 43145303 लोगों को पहली खुराक लगी है. वहीं दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 22905472 ही है. राजस्थान में पहली डोल और दूसरी डोज लगवाने वालों में अंतर करीब दो करोड़ लोगों का है.
इसको लेकर केन्द्र सरकार भी राजस्थान को बार—बार चेता चुकी है. राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में वैक्सीन लेने योग्य जनसंख्या में से 93 प्रतिशत को पहली डोज लग चुकी है. वहीं दूसरी डोज अब तक 53 प्रतिशत लोगों को ही लग सकी है.
कुछ दिन पहले ही हुआ मंत्रिमंडल विस्तार
हाल ही में राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है. परसादी लाल मीणा को भी इसी फेरबदल में स्वास्थ्य मंत्रालय मिला है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग राजस्थान में रघु शर्मा के पास था.
इनपुट- पंकज सोनी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)