ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली सरकार के विज्ञापन में सिक्किम भारत से अलग, CM ने दी सफाई

विज्ञापन प्रकाशन के मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस संकट के बीच दिल्ली सरकार ने एक विज्ञापन जारी किया है, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है. विज्ञापन सरकार ने दैनिक समाचार पत्रों में दिया था, जिसमें नेपाल, भूटान के साथ सिक्किम को भी भारत से अलग बताया गया. इस वजह से सरकार के इस विज्ञापन पर अब सवाल खड़ा किया जा रहा है. हालांकि, विवाद के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में अपनी सफाई दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस तरह की गलती को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

सिक्किम भारत का अभिन्न अंग है. ऐसी गलती को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. विज्ञापन वापस ले लिया गया है और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली

एक वरिष्ठ अधिकारी निलंबित

विज्ञापन प्रकाशन के मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दी. उन्होंने कहा, पड़ोसी देशों के बराबर सिक्किम को बता कर भारत की क्षेत्रीय अखंडता का अपमान किया गया है. उस संदर्भ में नागरिक सुरक्षा निदेशालय (मुख्यालय) के एक वरिष्ठ अधिकारी को एक विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

वहीं, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने दिल्ली सरकार के इस विज्ञापन पर अफसोस जताते हुए कहा, ‘ये सिक्किम के नागरिकों के लिए हानिकारक और आपत्तिजनक है.’

विज्ञापन प्रकाशन के मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

क्या है मामला?

दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस के सदस्यों की भर्ती के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया था. इसमें पात्रता के कॉलम में लिखा गया था कि, 'फॉर्म वो भर सकते हैं जो भारत का नागरिक हो या भूटान, नेपाल या सिक्किम की प्रजा हो तथा दिल्ली का निवासी हो.' इस लाइन में भूटान और नेपाल के साथ सिक्किम को भी पड़ोसी देश की तरह दिखाया गया है, जबकि सिक्किम भारत का एक राज्य है. ऐसे में इस विज्ञापन पर विवाद खड़ा हो गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×