ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा-गाजियाबाद में अब शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू 

नोएडा में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोराना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों में कर्फ्यू का वक्त बदल दिया गया है. वहीं नोएडा में एक दिन में 141 नए मामले मिलने के बाद प्रशासन ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. इससे पहले कर्फ्यू का समय रात 9 से सुबह 5 बजे तक था.

नोएडा के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर में भी कर्फ्यू का वक्त बदला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गौतमबुद्धनगर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए है. वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. साथ ही अब तक कुल 1028 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस गये है. जिले में अब 763 एक्टिव संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

वहीं जिले में पुलिस विभाग भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. लोगों को पुलिस सहायता के लिए अब 1073 पर कॉल करनी होगी. पुलिस कमिश्नर ऑफिस की मीडिया सेल ने बताया, कि 112 में काम करने वाले कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण 112 की सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हो गई हैं. वैकल्पिक सेवा के रूप में लोग 1073 नंबर संपर्क कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकमण बड़ी तेजी से फैल रहा है, गुरुवार को एक दिन में 654 नए मरीज सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,325 हो गई. एक दिन में कोरोना से 15 लोगों की मौत होने का भी पता चला. मौतों के नए आंकड़े जुड़ जाने से प्रदेश में वायरस से मरने वालों की संख्या अब 611 हो गई है. संक्रमण से अभी तक 13119 लोग पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुके हैं.

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को ही कोरोना के केस चार लाख 70 हजार के आंकड़े के पार कर गए थे. वहीं 14 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है. जून के महीने में कोरोना के केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×