चक्रवाती तूफान मिचौंग (Cyclone Michaung) का मंगलवार, 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के बापटला तट पर लैंडफॉल हुआ. अधिकारियों के मुताबिक, 90-100 किमी प्रति घंटे रफ्तार से हवा चलने की आशंका है. चक्रवाती तूफान मिचौंग का तमिलनाडु में काफी असर देखने को मिला है. चेन्नई में तूफान की वजह से भारी बारिश हो रही है. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. तूफान और बारिश की वजह से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि इससे पहले सितंबर 2021 में चक्रवाती तूफान गुलाब आया था.
आंध्र प्रदेश सरकार ने सभी प्रभावित जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया
आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रभावित जिलों में हेल्पलाइन केंद्र स्थापित किए हैं. इसके साथ ही लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. बापटला (8712655881), गुंटूर (0863 - 2234014), कृष्णा (08672 - 25272), एनटीआर (0866 - 2575833), चित्तूर (9491077356), कडपा (08672 - 23272), विशाखापत्तनम (0891 - 2590100) और तिरुपति (0877 - 2236007), अन्य.
तूफान के टकराने के बाद आंध्र प्रदेश में बापटला तट पर एनडीआरएफ के जवान तैनात हैं. एनडीआरएफ के कमांडेंट जाहिद खान ने कहा, ''हमने 12 टीमें तैनात की हैं, जो बचाव अभियान के लिए तैयार हैं.''
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक वकुल जिंदल ने कहा कि, "आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट के किनारे के गांवों में रहने वाले लगभग 900 लोगों को सुरक्षा के लिए निकाला गया है, और बापटला जिले में 21 चक्रवात आश्रय स्थापित किए गए हैं."
लैंडफॉल के दो घंटे बाद कमजोर हुआ साइक्लोन
लैंडफॉल के बाद चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ने लगा है. मौसम विभाग ने तट से टकराने के 2 घंटे के दौरान चक्रवाती तूफान में कमजोर होने की संभावना थी. IMD के मुताबिक, भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के उत्तर की ओर बढ़ गया है. जानकारी के मुताबिक, शाम साढ़े 4 बजे तक तूफान बापटला से 20 किमी पश्चिम और ओंगोल से 50 किमी उत्तर पूर्व में है.
चेन्नई में 12 लोगों की मौत
हालांकि चेन्नई में फिलहाल बारिश बंद हो गई है, लेकिन शहर का अधिकांश हिस्सा जलमग्न है - निचले इलाकों के लोगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. तूफान और बारिश की वजह से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई और पड़ोसी जिलों में सोमवार और मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था. राज्य सरकार ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में निजी कंपनी के कर्मचारियों को भी मंगलवार को घर से काम करने के लिए कहा था.
हवाई अड्डे पर परिचालन फिर से शुरू: चेन्नई हवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह परिचालन फिर से शुरू हो गया. यह हवाई पट्टी और हवाई अड्डे के अन्य हिस्सों में पानी भर जाने के कारण विमानों को रोके जाने के बाद आया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)