ताउ ते तूफान के बाद चक्रवाती तूफान यास दस्तक दे रहा है, बंगाल की खाड़ी से उठने वाला चक्रवाती तूफान यास 24 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल की तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है. तूफान से निपटने के लिए NDRF की टीमों को तैनात किया गया है. इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने गृहमंत्री के साथ समीक्षा बैठक भी की.
गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ बैठक की और चक्रवात यास की तैयारियों की समीक्षा की.
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) 9 वीं बटालियन की 5 टीमें संभावित चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई. कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि रविवार को हरविंदर सिंह, द्वितीय कमानअधिकारी, 9 वीं बटालियन, एनडीआरएफ के नेतृत्व में पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट से एयरफोर्स के स्पेशल विमान से पश्चिम बंगाल राज्य के विभिन्न जिलों के लिए रवाना हुई.
सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली के आदेशानुसार इन टीमों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता, उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना जिलों में तैनात किया जाएगा. इन टीमों में कुल 145 बचावकर्मी शामिल है जो चक्रवाती तूफान यास के दौरान हर चुनौती का सामना करने को तैयार है.
सिन्हा ने बताया कि चक्रवाती तूफान यास को लेकर पहले से ही आंध्र प्रदेश, ओडीशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसका सबसे ज्यादा असर बंगाल और ओडिशा पर पड़ने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)