ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: दरभंगा में मुहर्रम का झंडा लगाने पर विवाद, दो समुदायों में झड़प और पथराव

Darbhanga Violence: पत्थरबाजी में मब्बी थाना इंचार्ज सहित कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) में रविवार, 23 जुलाई को मोहर्रम (Moharram) का झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. मब्बी थाना इलाके का शिवधारा बाजार समिति चौक देखते ही देखते रणभूमि में तब्दील हो गया. दोनों गुटों के लोगों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें पुलिसकर्मी सहित दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे शुरू हुआ विवाद?

दरभंगा पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मब्बी थाना इलाके में बाजार समिति चौक स्थित दुर्गा मंदिर के बाहर झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था. वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ सहित निकटतम सभी थाना को घटनास्थल पर भेजा गया था. उन्होंने आगे बताया,

नगर पुलिस अधीक्षक मौके पर शांति समिति के लोगों के साथ बैठक कर ही रहे थे कि कुछ असमाजिक तत्वों के लोग बैठक को भंग कर उपद्र करने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी होने लगी.

दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि, पुलिस, शांति समिति के सदस्यों और दोनों पक्षों बीत वार्ता हुई थी. इसमें जो विवाद था उसको लेकर सहमति भी बन गई थी. लेकिन कुछ लोगों ने उपद्रव करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने हालात को काबू में किया.

मब्बी थाना इंचार्ज घायल

जानकारी के मुताबिक, पत्थरबाजी में मब्बी थाना इंचार्ज सहित कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. इसके साथ ही अन्य लोग भी घायल हुए हैं. SSP अवकाश कुमार ने कहा कि, सीसीटीवी फुटेज और कैमरा फुटेज की मदद से असमाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है.

दरभंगा पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई. इस मामले में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि यहां पर रामनवमी के मौके पर भी झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था. जिसे सुलझा लिया गया था. इसके बाद मुहर्रम पर फिर इसी तरह की घटना सामने आई है. हालांकि, पुलिस ने समय रहते स्थिति को काबू में कर लिया.

(इनपुट: महीप राज)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×