ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi: अरविंद केजरीवाल के आवास पर पंजाब से आए शिक्षकों का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

पंजाब के शिक्षक अपनी नौकरी पक्की करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन करने पहुंचे हुए हैं.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के 180 ईटीटी टीचर्स दिल्ली के मुख्यमंत्री मंत्री अरविंद केजरीवाल के बाहर प्रदर्शन करने पहुचे हुए हैं। ये सभी पंजाब के शिक्षक अपनी नौकरी पक्की करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन करने पहुंचे हुए हैं।

इस प्रदर्शन में शिक्षकों के छोटे बच्चे भी साथ हैं, प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी नौकरी पक्का नहीं किया जाएगा, तब तक अपनी मांगों को लेकर डटे रहेंगे।

पंजाब के शिक्षक अपनी नौकरी पक्की करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन करने पहुंचे हुए हैं.

सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी

(फोटो:ians)

शिक्षकों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस में सीएम आवास के बाहर भारी सुरक्षा में पुलिस बल तैनात किया है। हालांकि कुछ ऐसी तस्वीरें भी आईं, जब शिक्षकों और पुलिस के बीच झड़प होती भी नजर आई।

पंजाब के शिक्षक अपनी नौकरी पक्की करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन करने पहुंचे हुए हैं.

पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

(फोटो:ians)

दिल्ली पुलिस लगातार कोशिश कर रही है कि आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को जल्द से जल्द वहां से हटाया जाए। पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए कुछ शिक्षक सड़क पर ही लेट गए और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और पार्टी के संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, यही कारण है कि पंजाब के शिक्षक उनसे मुलाकात करने के लिए यहां पहुंचे हुए हैं।

--आईएएनएस

एमएसके/एसजीके

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×