ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिलाओं को हर महीने 1000 रु, शिक्षा के लिए 16 हजार करोड़, दिल्ली बजट में क्या खास?

Delhi Budget 2024: केजरीवाल सरकार ने 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Delhi Budget 2024: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का 10वां बजट सोमवार, 4 मार्च को पेश किया गया. वित्त मंत्री के तौर पर आतिशी ने पहली बार बजट पेश किया. चुनावी साल में केजरीवाल सरकार ने 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और महिलाओं पर खास फोकस देखने को मिला. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, "यहां उपस्थित हम सभी लोग भगवान राम से प्रेरित हैं. हम 'राम राज्य' के इस सपने को पूरा करने के लिए पिछले 9 वर्षों से दिन-रात प्रयास कर रहे हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट की बड़ी बातें:

  • वित्त मंत्री आतिशी ने राज्य का बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

  • केजरीवाल सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु की हर महिला को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत ₹1,000 रुपये प्रतिमाह देगी.

  • महिलाओं के कल्याण और उनके सशक्तीकरण के लिए 2024-2025 के बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

  • आतिशी ने कहा, "यहां उपस्थित हम सभी लोग भगवान राम से प्रेरित हैं. हम 'राम राज्य' के इस सपने को पूरा करने के लिए पिछले 9 वर्षों से दिन-रात प्रयास कर रहे हैं."

  • "किसी व्यक्ति की जान बचाना भी 'राम राज्य' है. हम सभी जानते हैं कि कुछ साल पहले दिल्ली में दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने से लोग डरते थे. इसलिए हमने 'फ़रिश्ते दिल्ली के' योजना शुरू की. इसके तहत दुर्घटना पीड़ितों के इलाजा का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. इस योजना के एक हिस्से के रूप में, हमने दिल्ली में 22,000 लोगों की जान बचाई है."

  • वित्त मंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने इस साल के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

  • इस साल के दिल्ली बजट में परिवहन क्षेत्र के लिए 5,702 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इलेक्ट्रिक बसों के लिए 510 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. मुफ्त यात्रा के लिए 395 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.

  • समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं के लिए 6,216 करोड़ रुपये का बजट है.

  • दिल्ली सरकार ने विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए "बिजनेस ब्लास्टर सीनियर्स" की घोषणा की और इस परियोजना के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

  • दिल्ली मेट्रो के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में अनधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए 902 करोड़ रुपये आवंटित.

  • वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, "2014-15 में दिल्ली की GSDP 4.95 लाख करोड़ रुपए थी और पिछले दस साल में दिल्ली की GSDP करीब ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गए है.

  • इसके साथ ही उन्होंने बताया 2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपए थी और 2023-24 में ये 4.62 लाख हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से ढाई गुना ज्यादा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×