ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली का बजट: फ्री कोरोना वैक्सीन, स्कूलों में देशभक्ति का पाठ

दिल्ली सरकार मंगलवार को अपना बजट पेश कर रही है.

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली सरकार मंगलवार को अपना बजट पेश कर रही है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा- 2047 तक दिल्ली की आबादी करीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है. 2047 में इतनी बड़ी आबादी के जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनीष सिसोदिया ने बजट को देशभक्ति वाला बजट बताया

मैं आजादी के 75वें वर्ष में सदन में इस बजट को स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए इसे “देशभक्ति बजट” के रूप में नामांकित करता हूं. आजादी के वीर शहीदों के सपनों को आगे बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है, दिल्ली सरकार 75 हफ्ते ‘देशभक्ति महोत्सव’ मनाएगी. 

मनीष सिसोदिया ने 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए कहा- ‘ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज्यादा है. दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है.

दिल्ली सरकार के बजट की खास बातें-

  • स्कूलों में पढ़ रहे हर बच्चे को देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए देशभक्ति पाठक्रम की शुरुआत
  • हर रोज एक कक्षा देशभक्ति की होगी
  • दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी.
  • दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान जो कुल बजट का 14% है।
  • 2047 तक दिल्ली के नागरिक की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर में बैठे नागरिक के प्रति व्यक्ति आय के बराबर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×